Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 7 करोड़ से अधिक नगदी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 7 करोड़ से अधिक नगदी


Advertisement Box

  बरामद नोटों की गिनती करते हुए पुलिस 

कार सवार लोगों व कंपनी के मैनेजर से पूछताछ: आयकर विभाग को दी गई सूचना

लखनऊ/कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव की शुरुआत के बाद से व स्टेटिक टीमें सक्रिय है और लगातार प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चला रहीं हैं। कानपुर के स्वरूपनगर क्षेत्र में एक युवक से डेढ़ करोड़ और काकादेव पुलिस ने कंपनी के मैनेजर से पौने छह करोड़ रुपये बरामद किए। पुलिस ने इनकम टैक्स के अफसरों को सूचना देने के साथ ही पूछताछ शुरू की है। विधानसभा चुनाव को लेकर कानपुर में पुलिस खासा सक्रिय है और दिन-रात चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों की तलाशी ले रही है। इसी कड़ी में अब तक कई छोटे वाहनों से कैश ले जाने वालों को भी पकड़ चुकी है।
शनिवार को पुलिस और स्टेटिक टीम ने अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है। सुबह पुलिस और स्टेटिक टीम स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के गोल चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोल चौराहे पर एक कार को रोका, जिसमें 4 लोग सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें नकदी मिली। पुलिस कार सवारों समेत नकदी लेकर थाने पहुंची और नोटों की गिनती कराई, जिसमें एक करोड़ 54 लाख रुपए बरामद हुए। कार सवारों ने बताया कि पूरा कैश एटीएम में पैसा जमा करने वाली कंपनी का है और वह कर्मचारी हैं, कैश लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे।
एसीपी (स्वरूपनगर) ब्रिज नारायण सिंह के अनुसार कार सवार कंपनी और कैश लाने संबंधी कागजात की जानकारी नहीं दे सके है। फिलहाल धन जब्त करके आयकर विभाग को सूचना दी गई है। काकादेव पुलिस ने भी अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है, पुलिस टीम को एक युवक के पास से करीब पौने छह करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 5 करोड़ 74 लाख रुपए बरामद किए हैं।
डीसीपी (पश्चिम) बीबी जीटीएस मूर्ति के अनुसार शुरुआती जांच में कार सवारों ने मल्टीनेशनल साफ्टवेयर कंपनी का कैश होने की जानकारी दी है, कंपनी कई प्राइवेट व सरकारी कंपनियों के लिए वसूली का कार्य करती है। यह पूरा कैश विद्युत विभाग का है, जिसे बैंक में जमा करने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी तो आयकर अधिकारी थाने पहुंच गए हैं। कंपनी से कैश संबंध दस्तावेज मांगे गए हैं।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
WhatsApp