माल व असलहा बरामद, गोलियां चलाकर करी थी जूलरी शॉप में लूट

लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर कपूरथला चौराहे के पास स्थित तिरूपति जेम्स एंड ज्वैलर्स की दुकान में दिसंबर 2021 को कर्मचारी श्रवण शर्मा को गोली मारकर लाखों का जेवर लूटने की सनसनीखेज वारदात के राजफाश का दावा किया है। क्राइम ब्रांच और अलीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ दिन में पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को इनके पास से पांच सोने की चेन, दो अंगुठी, दो जोड़ी टाप्स, एक देशी पिस्टल व एक तमंचा के अलावा कारतूस बरामद हुए हैं।

दिनदहाड़े श्रवण को गोली मारकर करी थी लूटपाट

अलीगंज क्षेत्र के कपूरथला चौराहे के पास स्थित निखिल अग्रवाल की तिरुपति जेम्स एंड ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

आठ दिसंबर 2021 को दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया और लूटपाट का विरोध करने पर मड़ियांव क्षेत्र निवासी श्रवण शर्मा को गोली मारकर लाखों का सोना लूट कर भाग निकले थे। दिनदहाड़े हुई घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी और बदमाशों की खोज में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह की अगुवाई में पुलिस की चार टीमें गठित कर लगाई गई थी। पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अलीगंज धर्मेन्द्र सिंह यादव व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुरुवार को कानपुर नगर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित बछना गांव व हाल पता सेक्टर सी गाजीपुर निवासी हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह व बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के टोलाटारा व हाल पता गुडंबा के शिवपुरी कल्याण पुर निवासी रवि रूद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके अन्य साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस का दावा है कि फरार बदमाशों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस टीम को लखनऊ कमिश्नर ने दी शाबाशी

पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक इंस्पेक्टर अलीगंज धर्मेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक परवेज अहमद, हेड कांस्टेबल नबी अहमद, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, कांस्टेबल विशेष दुहुण, कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल विश्वनाथ जायसवाल के अलावा क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विश्वनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल विद्या सागर, हेड कांस्टेबल आजम खान, जबकि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर टीबी सिंह, उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल सरताज, हेड कांस्टेबल अभिजीत, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल अजय तेवतिया, कांस्टेबल इन्द्र प्रताप, कांस्टेबल चन्द्र पाल व कांस्टेबल सूरज सिंह की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिली तस्वीर के आधार पर छानबीन शुरू की और गुरुवार को गिरोह के दो सदस्यों हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह व रवि रूद्र शर्मा को धर-दबोचा। इस गिरफ्तारी पर खुश होकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिस टीम को शाबाशी दी।