17/10/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

भाजपा पर बरसे उद्धव ठाकरे. जाने क्या कुछ कहा दशहरे पर अपने संबोधन में

1 min read
😊 Please Share This News 😊

भाजपा पर बरसे उद्धव ठाकरे. जाने क्या कुछ कहा दशहरे पर अपने संबोधन में

बॉलिवुड इंडस्ट्री में इस समय शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस सुर्खियों में बना हुआ है। फिलहाल आर्यन खान इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और आर्थर रोड जेल में बंद हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को वार्षिक दशहरा उत्सव पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए इशारों में ही आर्यन खान ड्रग्स पर भी अपनी बात कही। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को ड्रग्स के नाम पर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने एनसीबी पर हमला करते हुए कहा कि जानबूझकर सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘पिछले दशहरे में मैंने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में गांजा चरस सबसे ज्यादा बिक रहा है। अब भी ऐसा ही चित्र बनाया जा रहा है। ऐसा क्यों कर रहे हो? यह सिर्फ महाराष्ट्र में हो रहा है क्या? मुंद्रा के अडानी पोर्ट में हजारों करोड़ों रुपये के ड्रग्स मील कहां से आता है? हमारी महाराष्ट्र पुलिस ने डेढ़ सौ करोड़ का ड्रग्स पकड़ा है। महाराष्ट्र पुलिस ने जो ड्रग्स पकड़ा, उस पर चर्चा नहीं हो रही है। किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ना और उन पर कार्रवाई करने की बात कर ड्रग्स का मुद्दा उठाया जा रहा रहा है। चर्चा इतना ही है क्या जमानत मिलेगी या नहीं?
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘युवा शक्ति हमारे पास सबसे ज्यादा है। लेकिन युवा शक्ति को काम नहीं देकर आप उन्हें खतरनाक बना रहे हैं। गुनाह करने पर आप किसी को क्षमा ना करें। यह कहते हैं कि सिर्फ युवा ड्रग्स ले रहे हैं। वो क्यों कर रहे हैं, यह भी तो देखो। मैं किसी एक बच्चे की बात नहीं कर रहा। लेकिन अगर आप युवाओं को काम नहीं दोगे तो वो क्या करें। आपको सिर्फ सत्ता चाहिए लेकिन युवाओं को काम चाहिए। हम महाराष्ट्र में कोरोना काल में भी उद्योग लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस राज्य को आगे ले जाने का कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बीते दिनों महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिविल कपड़े पहने कई लोग से उनका पीछा कर रहे थे। समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज के सबूत भी सौंपे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई एनसीबी टीम के अन्य अधिकारियों को ‘ट्रैक’ किया जा रहा है। इसके बाद समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, कोर्ट में एएसजी अनिल सिंह ने भी ये मुद्दा उठाया था। अनिल सिंह ने कहा था कि उनके ऑफिसर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उनके साथ ये सब हो रहा है।
बताते चलें कि बीते 2 अक्टूबर की रात को मुंबई में क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की छापेमारी में आर्यन खान को पकड़ गया था। आर्यन खान के साथ और लोग भी पकड़े गए थे। इसके बाद आर्यन खान सहित सभी आरोपी को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। कोर्ट ने बाद में सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल, आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!