संपत्ति के लिए बेटों ने पिता को जंजीरो से बांधा, पुलिस का भी नहीं हुआ असर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
संपत्ति के लिए बेटों ने पिता को जंजीरो से बांधा, पुलिस का भी नहीं हुआ असर
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में छह बीघा जमीन के बंटवारे की मांग कर रहे तीन बेटों द्वारा अपने 64 वर्षीय पिता को बार-बार जंजीर से बांधने का मामला सामने आया है. इस बारे में मथुरा के जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया कि पीड़ित सेवल सिंह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सेवानिवृत्त चालक हैं और उनके बेटे अकसर आठ से दस दिन बंधक बनाकर रखते थे, ताकि वे उनकी इच्छा के अनुरूप कार्य करें.इसके साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की पत्नी इस समय अपने मायके रह रही है, अन्यथा उसके साथ भी बेटों द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
पुलिस ने कही ये बात
हालांकि जमुना पार पुलिस थाने के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आई है. जबकि सिहोरा गांव के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बुजुर्ग सेवल सिंह को पुलिस गत दो महीने में तीन से चार बार बचा चुकी है और हाल में उन्हें शनिवार को मुक्त कराया गया था।
इसके अलावा बुजुर्ग को शनिवार को छुड़ाने की बात की पुष्टि करते हुए जमुना पार पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बेटों को झाड़ लगाई गई और पिता को मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि तीनों बेटे अशोक, राजन और पूरण पेशे से चालक हैं और पिता पर संपत्ति का बंटवारा करने का दबाव बना रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |