अवध सूत्र समाचार पत्र पर सुबह 11:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र समाचार पत्र पर सुबह 11:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें
लखनऊ- अंबरगंज चौकी का वायरल वीडियो का मामला, युवक के पिता ने महिला पर लगाया आरोप, पिता ने बेटे के अपहारण करने का आरोप, अंबरगंज चौकी पर महिला को बुलाया, पुलिस चौकी में महिला के साथ अभद्रता, दारोगा ने महिला से को दी गाली,की अभद्रता, थाने पहुंची महिला पर पुलिस ने बनाया दबाव, पुलिस ने नहीं की कोई अभद्रता,पिटाई-महिला, महिला के नाबालिग भाई ने पिटाई का लगाया आरोप, अंबरगंज पुलिस पर बहन की पिटाई का आरोप, दारोगा ने बहन को कमरे में बंदकर पीटा-भाई, दबाव में आकर महिला अपने बयान से पलटी, वायरल वीडियो में दारोगा महिला को दे रहा गालियां, महिला युवक के साथ लिव इन में रहती है, महिला युवक के साथ करना चाहती है शादी, सादातगंज के अम्बरगंज चौकी का मामला।
ग्रेटर नोएडा- जेवर एयरपोर्ट के अधिग्रहण जमीन को लेकर बवाल, एक मकान पर दिखा पुलिसिया तांडव, जबरन तोड़फोड़ कर निकाला लोगों को बाहर, रोते बिलखते रहे बच्चे और महिलाएं, पुलिस ने बने हुए मकान पर चलवाई JCB, प्रशासनिक अफसर घर के बच्चों को भगाया, वायरल वीडियो को ज़िला प्रशासन ने खरिज किया, महिलाओं के साथ अभद्रता अमनवीए व्यवहार, जेवर एयरपोर्ट में जा रही अधिगृहत ज़मीन पे तांडव, जेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रोही का मामला।
फिरोजाबाद- ट्रैफिक पुलिस का दारोगा जहर खुरानी का शिकार, जहरखुरानों ने लूटपाट के बाद पिटाई कर फरार, होश में आने पर दारोगा ने बताई अपनी आपबीती, एमपी के भोपाल जिला में तैनात है दारोगा, बेटी से मिलने भोपाल से शिकोहाबाद आया था, करीब डेढ़ लाख रुपए,कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार,
मक्खनपुर क्षेत्र के समीप सांती रोड की घटना।
कासगंज- सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान, दूल्हा समेत 4 लोगों की मौत का मामला, सीएम योगी ने आर्थिक मदद के निर्देश दिए, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि दी, घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार मदद, बारातियों से भरी कार पेड़ से टकराई थी, दुल्हन समेत 4 लोग गंभीर घायल हुए थे, सिढ़पुरा के बाजितपुर के पास की घटना।
कन्नौज- ग्राहक बनकर चोर ने लाखों रुपए उड़ाए, बातों बातों में फंसाकर नशीला पदार्थ सुंघाया, सीसीटीवी में कैद हुई सोना चोरी की वारदात, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप, 12 जुलाई को चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं, सदर कोतवाली के तालवारान का मामला।
बिजनौर- भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, नदियों के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण परेशान, जान जोखिम में डालकर नदी करते हैं पार, दर्जन भर गांव का शहर से संपर्क टूटा, बढ़ापुर थाना के गुलहा नदी का मामला।
कानपुर-लोडर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, बाइक सवार तीनों युवक हुए गंभीर घायल, तीनों घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, घटना के बाद चालक लोडर लेकर हुआ फरार, बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे की घटना।
संभल- 2 निजी बसों की आपस में भीषण टक्कर, 7 बारातियों की मौत, 8 बाराती घायल घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, बाराती निजी बस से गांव लौट रहे थे वापस, बहजोई थाना क्षेत्र के लहरावन की घटना।
हापुड़- नहर में उतराता लोहे बक्से में मिला शव, लोहे के बक्से में अज्ञात महिला का शव मिला, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, सिम्भावली क्षेत्र के नवादा नहर का मामला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |