समाजसेवी असफाक हुसैन अंसारी द्वारा निशुल्क डालीगंज में 30 जून को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
समाजसेवी असफाक हुसैन अंसारी द्वारा निशुल्क डालीगंज में 30 जून को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
लखनऊ। समाजसेवी अशफाक हुसैन अंसारी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर 30 जून को आयोजित किया गया। असफाक हुसैन ने बताया कि 30 जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी तथा मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे। असफाक हुसैन ने कहा कि शिविर में सभी मरीजों को भोजन, दवाइयां, चश्मा व सभी प्रकार की सुविधाएं अशफाक हुसैन अंसारी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। फैयाज ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अपने जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों की सेवा करते रहेंगे मोहम्मद आरिफ ने कहा कि व्यस्त जिदगी में लोग गरीबों की सेवा करना भूलते जा रहे हैं। सभी लोग अपने कार्य में व्यस्त हैं परंतु व्यस्त समय के कुछ क्षण गरीबों की सेवा में देना चाहिए। गरीबी दूर होगी तभी समाज का विकास होगा। शिविर के माध्यम से गरीबों की निशुल्क जांच हो जाती है। चश्मा एवं दवाइयां मिल जाती है कार्यक्रम संयोजक अशफाक हुसैन अंसारी ने कहा कि सामाजिक कार्यों को लेकर निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |