शिकायत में आया सिरसा तत्कालीन IPS पति का नाम, पत्नी IG अरोड़ा ने जांच से किया किनारा, जानिये पूरा मामला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
शिकायत में आया सिरसा तत्कालीन IPS पति का नाम, पत्नी IG अरोड़ा ने जांच से किया किनारा, जानिये पूरा मामला
हरियाणा में पुलिस अधिकारियों के बीच उभरा विवाद अब दूसरे पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढ़ने का अंदेशा जता रहा है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड वाई पूर्ण कुमार के बीच उभरे विवाद को लेकर अब नया खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार 19 मई के दिन वाई पूर्ण कुमार ने एक शिकायत दी थी जिसे 20 तारीख को रोजनामचे में दर्ज कर लिया था। हालांकि सिरसा के तत्कालीन एसपी विकास अरोड़ा, आइपीएस अभिषेक जोरवाल का इस शिकायत में नाम शामिल था। लेकिन दोनों अधिकारियों पर कोई आरोप नहीं लगा था।
19 मई की शिकायत में दर्ज वाई पूर्ण कुमार ने कहा था कि सिरसा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए विकास अरोड़ा ने मंदिर बनवाया था। जिस समय वह शहजादपुर थाने में गए तो उस समय अभिषेक जोरवाल भी मौजूर रहे थे। जिस कारण शिकायत अर्जी में दोनों अधिकारियों का नाम लिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूरे मामले की जांच के लिए अंबाला आइजी भारती अरोड़ा को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन उनके पति विकास अरोड़ा का इसमें नाम आने के चलते डीजीपी के अनुरोध किया है कि वह इस मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवा लें। उधर, दो जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई होनी है।
सेक्शन चार में प्रशासनिक जांच की शिकायत दी थी
शेड्यूल्ड कास्ट्स एंड दी शेड्यूल ट्राइब्स (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट 1989 अमेंडिड के तहत मामला दर्ज नहीं होने पर सेक्शन चार में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वाई पूर्ण कुमार ने प्रशासनिक जांच शुरू करने की मांग की थी।
आइपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार ने डीजीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर प्रदेश के गृह मंत्री, गृह सचिव और डीजीपी सहित तमाम अधिकारियों को शिकायत भेजी थी। डीजीपी ने जांच का जिम्मा अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा को सौंपा था।
किसी दूसरे अधिकारी से जांच के लिए लिखा
वरिष्ठ आइपीएस वाई पूर्ण कुमार के वकील उदय सिंह चौहान ने बताया कि अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा के पति का नाम शिकायत में है। इसलिए पता चला है कि उन्होंने प्रशासनिक जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की डीजीपी को सिफारिश की है।
मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है : अरोड़ा
अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है। प्रशासनिक जांच के मामले में उनका कहना है कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |