01/07/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

शिकायत में आया सिरसा तत्कालीन IPS पति का नाम, पत्नी IG अरोड़ा ने जांच से किया किनारा, जानिये पूरा मामला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

शिकायत में आया सिरसा तत्कालीन IPS पति का नाम, पत्नी IG अरोड़ा ने जांच से किया किनारा, जानिये पूरा मामला

ig bharti aroraहरियाणा में पुलिस अधिकारियों के बीच उभरा विवाद अब दूसरे पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढ़ने का अंदेशा जता रहा है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड वाई पूर्ण कुमार के बीच उभरे विवाद को लेकर अब नया खुलासा हुआ है।

dgp manoj yadav

वहीं पूरे मामले में जांच के लिए अधिकारी अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने पूरे मसले से किनारा कर लिया है। पूरे मामले को लेकर आइजी ने एसपी हामिद अख्तर, डीएसपी अंबाला कैंट रामकुमार व अंबाला कैंट सदर थाना प्रभारी विजय कुमार को रिकॉर्ड के साथ कार्यालय में तलब किया है।

जानकारी के अनुसार 19 मई के दिन वाई पूर्ण कुमार ने एक शिकायत दी थी जिसे 20 तारीख को रोजनामचे में दर्ज कर लिया था। हालांकि सिरसा के तत्कालीन एसपी विकास अरोड़ा, आइपीएस अभिषेक जोरवाल  का इस शिकायत में नाम शामिल था। लेकिन दोनों अधिकारियों पर कोई आरोप नहीं लगा था।

ig bharti arora

19 मई की शिकायत में दर्ज वाई पूर्ण कुमार ने कहा था कि सिरसा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए विकास अरोड़ा ने मंदिर बनवाया था। जिस समय वह शहजादपुर थाने में गए तो उस समय अभिषेक जोरवाल भी मौजूर रहे थे। जिस कारण शिकायत अर्जी में दोनों अधिकारियों का नाम लिया गया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूरे मामले की जांच के लिए अंबाला आइजी भारती अरोड़ा को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन उनके पति विकास अरोड़ा का इसमें नाम आने के चलते डीजीपी के अनुरोध किया है कि वह इस मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवा लें। उधर, दो जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई होनी है।

bharti arora ig

सेक्शन चार में प्रशासनिक जांच की शिकायत दी थी

शेड्यूल्ड कास्ट्स एंड दी शेड्यूल ट्राइब्स (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट 1989 अमेंडिड के तहत मामला दर्ज नहीं होने पर सेक्शन चार में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वाई पूर्ण कुमार ने प्रशासनिक जांच शुरू करने की मांग की थी।

आइपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार ने डीजीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर प्रदेश के गृह मंत्री, गृह सचिव और डीजीपी सहित तमाम अधिकारियों को शिकायत भेजी थी। डीजीपी ने जांच का जिम्मा अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा को सौंपा था।

ips vikas arora

किसी दूसरे अधिकारी से जांच के लिए लिखा

वरिष्ठ आइपीएस वाई पूर्ण कुमार के वकील उदय सिंह चौहान ने बताया कि अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा के पति का नाम शिकायत में है। इसलिए पता चला है कि उन्होंने प्रशासनिक जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की डीजीपी को सिफारिश की है।

मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है : अरोड़ा

अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने कहा कि मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है। प्रशासनिक जांच के मामले में उनका कहना है कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!