नाली को लेकर विवाद भतीजे ने चाचा को फावड़े से काटकर की हत्या, मचा हड़कंप सुल्तानपुर में एक भतीजे ने अपने चाचा का कत्ल कर दिया। उसने चाचा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने भतीजे पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी भतीजे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फाजिलपुर गांव में लैसूराम कोरी (55) पुत्र स्व. रामधन अपने बीच वाले पुत्र संजय 26 के साथ रहता था। बड़ा पुत्र राजकुमार (38) और छोटा पवन (18) मुंबई में दिहाड़ी मजदूर थे। मृतक लयसू के सगे भतीजे रामभवन पुत्र लहुरी से नाली के पानी निकास को लेकर विवाद व कहासुनी हुई थी। सोमवार सुबह जब लयसू कोरी पुत्र स्व. रामधन खेत गए थे तभी भतीजे ने फावड़े से वार कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो परिवारीजनों को सूचना दी।उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा भी किया गया है।

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj