10/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

मुंबई में दर्दनाक हादसा, भरभरा कर ढह गई 4 मंजिला इमारत, 11 लोगों की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मुंबई में मॉनसून की दस्‍तक के साथ ही बड़ा हादसा हुआ है बुधवार रात को तेज बारिश के कारण करीब 11 बजे मलाड वेस्‍ट इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. स्‍थानीय लोगों के अनुसार इसके साथ ही आसपास की दो और इमारतें भी गिरी हैं. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं बचावकर्मियों द्वारा मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है. इनमें बच्‍चे और महिलाएं शामिल हैं।

घटना के तुरंत बाद ही दमकल की टीम और  बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की टीम मौके पर पहुंच गए थे. लोगों को बचाने के लिए वहां तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया था. बीएमसी का कहना है कि हादसे के बाद आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है. साथ ही मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

वहीं मुंबई के डीसीपी जोन 11 विशाल ठाकुर का कहना है कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्‍क्‍यू टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. घायलों को पास के अस्‍पताल में ले जाया जा रहा है. इस हादसे पर महाराष्‍ट्र के मंत्री असलम शेख का कहना है कि ये इमारतें तेज बारिश के कारण गिरी हैं. बचाव कार्य चल रहा है. घायलों को अस्‍पताल ले जाने के साथ ही लोगों की तलाश में मलबे को हटाया जा रहा है।

बता दें कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी और पहले ही दिन भारी बारिश से देश की वित्तीय राजधानी तथा उसके उपनगरों में कई स्थानों पर पानी भर गया जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़क याातायात के साथ ही लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!