लखनऊः सुल्तानपुर में हो रही चकबंदी में आरोप के बाद चकबंदी हुई बंद

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
बख्शी का तालाब/लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में हो रही चकबंदी में जमीन की हेराफेरी व कई किसानों के खेत कम करने के आरोप लगाते हुए किसान यूनियन के नेता बबली गौतम अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई। बता दें कि किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष बबली गौतम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुल्तानपुर के खेतों में धरने पर बैठ गई। जहां पर भारी पीएससी व अलका दरोगा व महिला कांस्टेबल मौजूद रहे। वहीं कई किसानों ने कहां की कई लोगों ने नपाई कर रहे लेखपालों को पैसा भी दिया है। तथा लेखपाल व कानूनगो की टीम चकबंदी की नपाई कर रही थी जहां पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुंचकर चकबंदी को बंद करने की जिद की।जिसके बाद कानूनगो ने तहसीलदार विवेकानंद मिश्र एवं एसडीएम विकास सिंह से बात कर चकबंदी प्रक्रिया को रोक लगा दी गई। वहीं चार लेखपाल व दो कानूनगो एवं नायब की टीम चकबंदी कर रही थी।
वहीं जैसे, लेखपाल प्रमोद त्रिपाठी, लेखपाल नीरज कनौजिया, लेखपाल आदर्श यादव, लेखपाल शिव प्रसाद, कानूनगो राजेश सिंह, कानूनगो नरेंद्र सिंह, नायब प्रवीण सिंह व सहित भारी पीएससी बल व इटौंजा थाने से एसआई व महिला कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |