04/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें….

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें….

दिल्ली:रबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो रेट 4 परसेंट,रिवर्स रेपो रेट 3.35 पर बरकरार, छठी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया।

दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल आज मीटिंग करेंगे, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मीटिंग करेंगे, विशेषज्ञों और तैयारी समितियों के साथ मीटिंग।

दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर हाहाकार-प्रियंका, हमारे पास दुनिया का दवाखाना की उपलब्धि-प्रियंका, इस आपदा में बार-बार दवाइयों की कमी हुई-प्रियंका, इन सब कमियों का जिम्मेदार कौन है- प्रियंका, इंजेक्शन महंगा है, आयुष्मान में कवर नहीं होता, मोदी जी, कृपया इस दिशा में तुरंत कदम उठाइए।

दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, 30 करोड़ डोज के लिए अग्रिम व्यवस्था की है, बायोलॉजिकल-ई के साथ अग्रिम व्यवस्था की है, बायोलॉजिकल-ई को 1500 करोड़ रुपए दिए गए।

दिल्ली- पीएम मोदी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, खजूरी खास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा।

लखनऊ- यूपी में आधी रात IAS अफसरों का तबादला, रामी रेड्डी सहकारिता से हटाए गए, रामी रेड्डी अब उद्यान विभाग के एसीएस बने, बीएल मीणा सहकारिता के एसीएस बनाए गए, सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाया गया, सुधीर गर्ग अब दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव, तबादलों की लिस्ट सार्वजनिक नहीं हुई, सरकार ने गुपचुप तरीके से किए हैं तबादले, एनजी रवि कुमार गोरखपुर के नए कमिश्नर, मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज मिला, के रवींद्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण, उद्यान वाले मनोज सिंह को वन एवं पर्यावरण मिला, मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण, यूपी में पांच जिलों के डीएम भी बदले गए, राकेश सिंह डीएम गाजियाबाद बने, अंकित अग्रवाल डीएम एटा बनाए गए, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर खीरी, बाल कृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा बने, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद बनाए गए, अजय शंकर पांडेय कमिश्नर झांसी बने।

लखनऊ- मदरसा शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा, मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का प्रस्ताव, पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर होंगे प्रमोट, UP बोर्ड की तर्ज पर मदरसा बोर्ड भी कर रहा तैयारी।

लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा कारनामा, पोर्टल पर जवाब के बजाए नीलामी की सूचना, मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर जवाब देना था, जिस प्लॉट की हुई जांच उसी की नीलामी होगी, दोषी अफसरों को बचाने के लिए रच रहे खेल, चंदन हॉस्पिटल को सीधे प्लॉट देने का आरोप, विजयंत खंड-3 में दो प्लॉटों की होगी नीलामी, 2 करोड़ से ऊपर प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी, आखिर अब एलडीए किस तरह करेगा नीलामी।

लखनऊ- DM अभिषेक प्रकाश पहुंचे केडी सिंह बाबू स्टेडियम, मेगा वैक्सीनेशन कैंप का लिया जायजा, सीएमओ संजय भटनागर भी साथ रहे मौजूद।

लखनऊ- विश्व दिव्यांग दिवस पर मिलेगा पुरस्कार, राज्य स्तरीय पुरस्कार-2021 के लिए आमंत्रण, 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गई है, पुरस्कार की धनराशि 25000 रुपए की गई।

लखनऊ- बलरामपुर अस्पताल,सिविल,लोकबंधु में OPD शुरू, सर्जरी, ईएनटी और डेंटल की ओपीडी शुरू हुई, कोरोना के चलते बहुत कम संख्या में आ रहे मरीज।

लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की पीसी, 1.30 बजे कांग्रेस कार्यालय में पीसी करेंगे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी,पीएल पुनिया मौजूद रहेंगे।

लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह प्रेसवार्ता करेंगे, 3 बजे प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता करेंगे।

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, सुल्तानपुर में हलियापुर बेलवाई मार्ग निर्माण-केशव, संपर्क मार्ग के लिए 102.16 लाख राशि स्वीकृत-केशव।

लखनऊ- नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पत्र लिखा, मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मांग की, अपनी विधानसभा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग, दूसरी लहर में ऑक्सीजन कमी से मौतों की बात लिखी।

लखनऊ- यूपी में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में यूपी में 1175 कोरोना केस मिले, उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 22877।

अमेठी- जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने बोला हमला, लाठी-डंडों से लैश गुंडों ने 4 लोगों को पीटा, जायसवाल समाज के जमीन पर कर रहें कब्जास, कोतवाली में समझौता होने के बावजूद भी निर्माण, मना करने गए लोगों पर गुंडों ने बोला हमला, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, गौरीगंज के लोटंकी सरिया गांव का मामला।

लखीमपुर खीरी- लॉकडाउन नियमों की उड़ाई गई धज्जियां, वाहन शोरूम मालिकों ने उड़ाई धज्जियां, लॉकडाउन में बंद रहे शोरूम के बाद भी बिक्री, लॉक डाउन में हुई 2400 वाहनों की बिक्री, शोरूम मालिकों पर पुलिस ने रहम किया, ARTO ने पकड़ा शोरूम मालिकों का खेल, बन्दी के दौरान वाहन बेचने वालों को नोटिस, एआरटीओ प्रशासन ने जारी किया नोटिस।

बुलंदशहर- ट्रक और पिकप की भीषण भिड़ंत,2 की मौत, हादसे में पिकप सवार करीब 12 लोग घायल, घायलों को पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, डिबाई थाने के नयाबास कुतुबपुर के पास हादसा।

कौशांबी- मारपीट में घायल प्रधान पति की मौत के बाद बवाल, प्रधानी चुनाव के दौरान हुई थी मारपीट, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वाहनों और दुकानों में की थी तोड़फोड़, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम, सरायअकिल थाना इलाके के करन चौराहा का मामला।

प्रयागराज- भारत समाचार के खबर का बड़ा असर, गंगा की रेती में शव दफनाने का मामला, दफनाए गए शवों का कराया जा रहा दाह संस्कार, गंगा की कटान से खुल रहे शवों का दाह संस्कार, जल स्तर बढ़ने से दफनाए गए शव खुलने लगे थे, नगर निगम करा रहा दाह संस्कार, फाफामऊ घाट का मामला।

अलीगढ़- जहरीली शराब से मजदूरों की मौत का मामला, जहरीली शराब मामले में मौतों की संख्या बढ़ी, देर रात तक 3 और मजदूरों की मौत हुई, अब तक 3 महिलाओं समेत 9 मजदूरों की मौत, जहरीली शराब से 9 मजदूरों की हुई मौत, ईंट भट्ठा मजदूरों ने किया शराब का सेवन, थाना जवां इलाके के रोहेरा गांव का मामला, जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा हुई 107।

वाराणसी- BJP एमएलसी एके शर्मा का ट्वीट, कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, बाल रोग विशेषज्ञों के साथ चर्चा की- अरविंद, डॉक्टर्स से चर्चा के बाद प्लान तैयार- अरविंद, वाराणसी-पूर्वांचल के डॉक्टरों से चर्चा- अरविंद, 100 से ज्यादा लोगों को संबोधित किया-अरविंद।

चित्रकूट- चुनावी रंजिश में पड़ोसियों ने किया हमला, हमले में युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल, शिकायत लेकर पहुंचने पर थाने में भारी लापरवाही, पुलिस ने पीड़ित के भाई को कोतवाली में बैठाया, सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का मामला।

फर्रूखाबाद – चुनावी रंजिश में बाल्मीकि समाज के घर पर हमला, घर पर चढ़कर दबंगों ने की मारपीट-तोड़फोड़, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप, पीड़ित वर्ग ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थाना कमालगंज क्षेत्र के कैटाह गांव का मामला।

आगरा- एत्माद्दौला क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही, महिलाओं ने किया घाट चौराहे की सड़क को जाम, सड़क पर सीढ़ी लगाकर धरने पर बैठी महिलाएं, नाले पर अवैध कब्जे की वजह से लोगों को परेशानी, नाले का पानी घरों में घुसने से परेशान महिलाएं , कई थानों की फोर्स पहुंची मौके पर।

ललितपुर- बिजली विभाग की लापरवाही से 2 मासूम झुलसे, एक मासूम की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, पोल में अचानक करंट आने से हुआ हादसा, गांव में विद्युत विभाग को लेकर आक्रोश, महरौनी कोतवाली के कुम्हेड़ी गांव की घटना।

कानपुर- कमिश्नरेट पुलिस के हाथ नहीं लगा भदौरिया, नारायण भदौरिया और उसके साथी गिरफ्त से दूर, 45 घंटे बाद भी नहीं पकड़ सकी कमिश्नरेट पुलिस, पुलिस का सर्विलांस और सूचना तंत्र हुआ फेल, प्रकरण में अधिवक्ताओं का एक गुट भी साथ।

बरेली- कोरोना ने लगाया परिवार की खुशियों पर ग्रहण, आटो चालक रविकांत की मौत से बेसहारा परिवार, परिवार का इकलौता सहारा था रविकांत, रवि के माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत, रविकांत के परिवार ने सरकारी मदद की गुहार लगाई, बरेली के राजेन्द्र नगर में रहता है परिवार, परिवार में दो जून रोटी के पड़े लाले।

मुरादाबाद- गुमशुदा बच्चे का दो दिन बाद मिला शव, कब्रिस्तान के पास पड़ा मिला बच्चे का शव, परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा मुरादाबाद, बिलारी इलाके के ग्राम सिहाली माला का मामला।

कानपुर- हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह के साथी का वीडियो, हर्ष द्विवेदी के भाई का वीडियो वायरल हुआ, देव नाम के युवक का तमंचे के साथ वीडियो, वांछित धीरू शर्मा का भी साथी है हर्ष द्विवेदी, गोविंदनगर थाने से जेल जा चुका है भाई देव।

शामली- ट्यूबवेल से पानी पीने पर मासूमों को तालिबानी सजा, खेत मालिक ने कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, कंटीले तार से बच्चों के हाथ-पैर भी बांध दिए गए, खेत मालिक पर दराती से हाथ काटने का भी आरोप, पुलिस कार्रवाई के बजाए समझौते का दबाव बना रही, एसपी की दखल के बाद झिंझाना थाने पर केस दर्ज।

प्रयागराज- कोरोना से एक और परिवार हुआ बर्बाद, न मम्मी बचीं न पापा,अपनों ने छोड़ा साथ, मुसीबत के समय रिश्तेदारों ने भी मुंह फेरा, हंसते-खेलते परिवार को कोरोना लील गया, पहले पिता की पिता श्रीचंद्र सोनी की मौत हुई, बाद में कोरोना संक्रमित मां शालिनी की मौत, माता-पिता का साया उठने के बाद बेटियां अनाथ, तेलियरगंज की 3 बेटियों पर दुख का पहाड़।

बुलंदशहर- रिटायरमेंट के बाद घर पहुंचे फौजी का स्वागत, पूरी कॉलोनी ने किया फौजी का जोरदार स्वागत, फौजी के संग कॉलोनी के लोगों ने किया डांस, स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ग्रीन वैली कॉलोनी का बताया जा रहा वीडियो।

अयोध्या- प्रॉपर्टी की लालच में बेटी ने किया रिश्तों का खून, पति के साथ मिलकर माता-पिता का किया खून, दामाद ने सास की, बेटी ने पिता की हत्या की, हत्या के बाद दोनों मौके से हुए फरार, पूराकलंदर के चांदपुर हरवंश का मामला।

अलीगढ़- जहरीली शराब से मौतों की संख्या बढ़ी, अबतक 108 लोगों की जहरीली शराब से मौत, अकराबाद में महिला मजदूर की मौत हुई, ईंट भट्ठे के मजदूरों ने जहरीली शराब पी थी, अकराबाद क्षेत्र के कोडियागंज का मामला।

चित्रकूट- हार्ट अटैक से सिपाही उदयराज की मौत, पुलिस लाइन में परेड के दौरान हार्ट अटैक, एसपी समेत आला अफसर अस्पताल पहुंचे।

मथुरा- रिफाइनरी में तेल चोरी करने वालों का खुलासा, जालंधर पेट्रोलियम लाइन में वॉल्व लगाकर चोरी, छाता पुलिस ने 7 तेल चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों से 1000 लीटर डीजल,2 लाख कैश बरामद।

हमीरपुर- भारत समाचार की खबर का असर, एसपी के स्टेनो पर छेड़खानी का केस दर्ज, संतोष कुमार पर छेड़खानी का केस दर्ज, महिला दारोगा के साथ गाली-गलौच की थी, SP हमीरपुर ने स्टेनो को सस्पेंड किया था।

बलिया- भारत समाचार की खबर का असर, पशु तस्करी मामले में एसपी की कार्रवाई, इंस्पेक्टर विपिन सिंह,बीट इंचार्ज लाइन हाजिर, एसपी ने 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए, 93 गोवंश SDM ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था, सिकंदरपुर के बसारिकपुर गांव का था मामला।

गाजियाबाद- MMG सरकारी अस्पताल में शुरु हुई OPD सेवा, पहले ही दिन उमड़ी ओपीडी मरीजों की भीड़, एक लंबे अरसे के बाद खुला एमएमजी अस्पताल।

मथुरा- गौ तस्करों और ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़, एक गौ तस्कर की गोली लगने से मौत, 5 गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, कोसीकला के जलालपुर के समीप की घटना।

मिर्जापुर- सीरो सर्वे के तहत 744 की होगी एंटीबॉडी जांच, तीसरी लहर के लिए लोगों का लिया जाएगा सैंपल, मिर्जापुर जिले में 31 स्थानों पर होगी जांच।

वाराणसी- 9 जून से वाराणसी में कराया जाएगा सीरो सर्वे, चिन्हित गांवों,इलाकों में होगा सीरो सर्वे, दूसरी लहर का असर जानने के लिए होगा सर्वे।

कन्नौज- गुंडों ने मारपीट कर महिला को किया घायल, मारपीट के बाद घर में आग लगाने का आरोप, पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, थाना इंदरगढ़ के नान्हेपुर गांव का मामला।

कौशांबी- डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने मांग की, जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने DM को पत्र लिखा, तृतीय सेमेस्टर प्रमोट,चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने की मांग।

लखीमपुर- अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पुलिया किनारे शव मिलने से सनसनी, पसगवां इलाके के उचौलिया का मामला।

जौनपुर- महिला ने गांव के युवक पर दुष्कर्म लगाया आरोप, तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से मुकरने का आरोप, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला्।

एटा- डीएम एटा विभा चहल का हुआ ट्रान्सफर, एटा नए डीएम होंगे अंकित अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर बाल पुष्टाहार बनाया गया।

मिर्जापुर- महाराष्ट्र से आ रहा वाहन ट्रक से टकराया, हादसे में एक की मौत, 10 लोग घायल, जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, करनपुर के मिलिट्री कंपाउंड के पास हादसा।

कौशाम्बी- युवक ने यमुना में लगाई छलांग, सुसाइड नोट लिख कर लगाई छलांग, लावारिश हालत में मिली युवक की बाइक, पुलिस युवक की कर रही तालाश, मंझनपुर कोतवाली के नारा गांव का है युवक।

रामपुर – जिला अस्पताल में समय से नहीं पहुंचे डॉक्टर, डाक्टरों के राउंड पर होने की बात कहते रहे CMS, डॉक्टर न अपने केबिन में न राउंड पर मिले, अस्पताल के बाहर परेशान होते रहे मरीज।

झांसी- जिला अस्पताल में ओपीडी नहीं खोली गई, ओपीडी में 10 बजे तक कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचास, दूरदराज से कई मरीज डॉक्टरों के इंतजार में बैठे, रियलिटी चेक में फेल हुआ जिला अस्पताल।

हरदोई- वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, गांव के पास आम के बाग में की गई हत्या, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे, शाहाबाद कोतवाली के मंगलीपुर का मामला।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!