ICC का बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगी अब इतनी टीमें ये नियम में भी हुआ बदलाव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
ICC का बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगी अब इतनी टीमें ये नियम में भी हुआ बदलाव
ICC का बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगी 14 टीमें
इसके अलावा चैंपियन्स ट्रॉफी (मिनी वर्ल्ड कप) की भी वापसी हो गई हइससे पहले साल साल 2017 यह ट्रॉफी आखिरी बार खेली गई थी और इसके बाद आईसीस ने इसे खत्म करने का फैसला लिया था आईसीसी की यह बैठक फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम FTP तय करने के संबंध में थी इस बैठक में 2024 से 2031 तक के शेड्यूल पर फैसला लिया गया।
मुख्य बिंदु
आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरुषों का क्रिकेट विश्व कप और टी-20 विश्व कप खेला जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी।
इसमें कहा गया कि पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है।
इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी. आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप का फॉर्मेट भी साझा किया है. इसके तहत मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो अलग-अलग ग्रुप में 7-7 टीमें होंगे. हर ग्रुप से 3 टीमें चुनी जाएंगी, जो सुपर-6 स्टेज पर पहुंचेंगी और इन्हीं के बीच सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. ये वही फॉर्मेट है जो 2003 के वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया गया था
वोमेन्स क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी
मेन्स क्रिकेट के साथ-साथ आईसीसी ने वोमेन्स क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी किया है। साल 2024 से लेकर 2031 के बीच हर दो साल में महिला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा ये टूर्नामेंट 2024, 2026, 2028 और 2030 में होगा। 2025 और 2029 में वर्ल्ड कप और 2027 और 2031 में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |