नई दिल्ली सिर में गहरे जख्म से गई पहलवान सागर की जान : पोस्टमार्टम रिपोर्ट 1 min read 4 years ago Chief Editor 😊 Please Share This News 😊 Chief EditorMohammad Siraj सिर में गहरे जख्म से गई पहलवान सागर की जान : पोस्टमार्टम रिपोर्ट नई दिल्ली। छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में यह खुलासा हुआ है कि उसकी मौत सिर में गहरा जख्म होने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट से उस पर वार किया गया क्योंकि उसके शरीर पर करीब एक से चार सेंटीमीटर तक गहरे जख्म थे। उसके सिर से लेकर शरीर के निचले हिस्से घुटने तक चोट के निशान पाए गए थे। कई जगहों पर तो चोट के निशान नीले पड़ गए थे।पहलवान सागर धनखड़ को मारपीट की जानकरी मिलने पर गत पांच मई रात करीब तीन बजे के आसपास बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया था। हालत नाजुक होने पर उसे वहां से ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां सुबह सवा 7 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सागर धनखड़ के पोस्टमार्टम के मुताबिक जख्म इतने गहरे थे कि हड्डियों तक को चोट पहुंची थी। इसके अलावा छाती और पीठ पर भी काफी जख्म थे। जहां छाती पर 5×2 सेंटीमीटर की चोट की बात सामने आई है, वहीं पीठ पर 15×4 सेंटीमीटर के ज़ख्म पाए गए हैं। उसका विसरा और ब्लड सैंपल जांच के लिए सीलबंद कर दिया गया है।वहीं उसकी इस प्रारंभिक रिपोर्ट को देखते हुए डॉक्टरों ने यह बताया है कि सागर धनखड़ की मौत की वजह सिर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से वार करने से हुई है। सागर की हत्या का आरोप ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर है और उससे क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। दरअसल आरोप है कि सुशील और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा था। जिससे उसे गंभीर चोट आई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें Continue Reading Previous 12वीं की परीक्षाएं 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच, बदल सकता है पैटर्नNext जेल में कोरोना होने की शंका पर नहीं मिल सकती जमानत: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे Donate Now More Stories 1 min read अमेठी अयोध्या आगरा इटावा इलाहाबाद उत्तर प्रदेश कानपुर गाजियाबाद गोरखपुर ग्रेटर नोएडा जौनपुर नई दिल्ली फैजाबाद बड़ी खबर रायबरेली लखनऊ अवध सूत्र पर बड़ी खबरें 3 months ago Chief Editor 1 min read अमेठी अयोध्या उत्तर प्रदेश उन्नाव कन्नौज कानपुर गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर नई दिल्ली पंजाब फैजाबाद बड़ी खबर बहराइच बाराबंकी रायबरेली रोजगार लखनऊ लखीमपुर सीतापुर सुल्तानपुर अवध सूत्र पर बड़ी खबरें 3 months ago Chief Editor 1 min read उत्तर प्रदेश नई दिल्ली बड़ी खबर बस्ती रायबरेली अवध सूत्र पर बड़ी खबरें 5 months ago Chief Editor [responsive-slider id=1466]
नई दिल्ली। छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में यह खुलासा हुआ है कि उसकी मौत सिर में गहरा जख्म होने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट से उस पर वार किया गया क्योंकि उसके शरीर पर करीब एक से चार सेंटीमीटर तक गहरे जख्म थे। उसके सिर से लेकर शरीर के निचले हिस्से घुटने तक चोट के निशान पाए गए थे। कई जगहों पर तो चोट के निशान नीले पड़ गए थे।पहलवान सागर धनखड़ को मारपीट की जानकरी मिलने पर गत पांच मई रात करीब तीन बजे के आसपास बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया था। हालत नाजुक होने पर उसे वहां से ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां सुबह सवा 7 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सागर धनखड़ के पोस्टमार्टम के मुताबिक जख्म इतने गहरे थे कि हड्डियों तक को चोट पहुंची थी। इसके अलावा छाती और पीठ पर भी काफी जख्म थे। जहां छाती पर 5×2 सेंटीमीटर की चोट की बात सामने आई है, वहीं पीठ पर 15×4 सेंटीमीटर के ज़ख्म पाए गए हैं। उसका विसरा और ब्लड सैंपल जांच के लिए सीलबंद कर दिया गया है।वहीं उसकी इस प्रारंभिक रिपोर्ट को देखते हुए डॉक्टरों ने यह बताया है कि सागर धनखड़ की मौत की वजह सिर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से वार करने से हुई है। सागर की हत्या का आरोप ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर है और उससे क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। दरअसल आरोप है कि सुशील और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा था। जिससे उसे गंभीर चोट आई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।