कोरोना वैक्सीनेशन : सरकारी केंद्रों पर अब बिना रजिस्ट्रेशन के भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोरोना वैक्सीनेशन: सरकारी केंद्रों पर अब बिना रजिस्ट्रेशन के भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
अब जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं उनको बिना रजिस्ट्रेशन के ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इन लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन केंद्र पर ही मौजूद कर्मचारी करेंगे। हालांकि यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी।
कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को लेकर हो रहे परेशानी को देखते हुए सरकार ने नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। अब सकरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन के भी 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लोगों को सहूलियत देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट की शुरुआत की है।
यानी अब जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं उनको बिना रजिस्ट्रेशन के ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इन लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन केंद्र पर ही मौजूद कर्मचारी करेंगे। हालांकि यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले से ऐसे लोगों को फायदा अलग-अलग परेशानियों के चलते चाह कर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही करा पा रहे हैं। कुछ लोगों को तो रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी वैक्सीन के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार के फैसले पर इस सुविधा का उपयोग किया जाएगा। यानि राज्य सरकारों की सहमति पर इस सुविधा की शुरूआत की जाएगी। जिससे टीके की बर्बादी नहीं हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |