जमीन पर अफसर नोडल अधिकारी कोविड-19 लखनऊ डा०रोशन जैकब ने मोहनलालगंज सीएचसी का किया निरीक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
जमीन पर अफसर नोडल अधिकारी कोविड-19 लखनऊ डा०रोशन जैकब ने मोहनलालगंज सीएचसी का किया निरीक्षण
टेस्टिगं,ट्रैकिगं,दवाओ के वितरण की जमीनी हकीकत जानी,सीएचसी में बने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण. नोडल अधिकारी ने सीएचसी में दस बेड के आक्सीजन सिलेंडर युक्त इमरजेंसी तैयार करने के तत्काल दिये निर्देश।
आरआरटी टीमो को आरटीपीसीआर टेस्टिगं बढाने के दिये निर्देश, टेस्ट से पहले पहुंचे हल्के फुल्के लक्षणो के मिलने पर मरीजो के पास पहुंचे दवाओ की किट. निगरानी समिति सहित आशा बहुओ के डोर टू डोर निरीक्षण व दवा वितरण की ट्रैकिगं के एसडीएम को दिये निर्देश, नोडल अधिकारी ने बीडीओ को पंचायतों में सेनेटाइजेशन, फागिंग सहित साफ-सफाई अभियान में तेजी लाने के दिये निर्देश।
संक्रमण से बचाव को टेस्टिगं,ट्रैकिगं,दवा वितरण की जमीनी हकीकत जानने खुजौली गांव पहुंची नोडल अधिकारी, आरआरटी टीमें टेस्टिगं करते मिली व आशा बहू सहित निगरानी समितिया भी मिली खुजौली गांव में सक्रिय नोडल अधिकारी के निरीक्षण के समय सीडीओ,उपजिलाधिकारी, सीएमओ सहित अन्य अफसर रहे मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |