DRDO 2-DG drug News: मरीज दो से ढाई दिन पहले ठीक हो रहे हैं
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
DRDO 2-DG drug News: मरीज दो से ढाई दिन पहले ठीक हो रहे हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ) द्वारा विकसित 2-डीजी दवा को लेकर बहुत ही अच्छी खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए 42 प्रतिशत मरीजों को 2-डीजी दवा की 2 खुराक देने के बाद ही ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा लिया गया है और उनमें सुधार देखने को मिल रहा है|
देश में जहां कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है वहीं ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों को लेकर DRDO की 2-डीजी दवा गेमचेंजर साबित हो सकती है।
डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी जारी
कोविड-19 की दूसरी लहर से देश में जारी संघर्ष के बीच डीआरडीओ की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को जारी की गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ इसे जारी करते हुए कहा कि 2-डीजी दवा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर है।
कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज 2-डीजी) दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।
रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को एक बयान में कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज 2-डीजी) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है।
साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे बताया गया है कि इस दवा के उपयोग से सामान्य अवधि के मुकाबले मरीज दो से ढाई दिन पहले ठीक हो रहे हैं।
कोविड रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता 40 प्रतिशत कम होगी। पाउडर के रूप में उपलब्ध होने से लोगों का असानी भी होगी। वह इसे पानी में घोलकर आसानी से पी सकेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |