लखीमपुर खीरी:- घर में बने चिकन को बताया बेस्वाद तो भांजे ने अपने मामा की कर दी हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
घर में बने चिकन को बताया बेस्वाद तो भांजे ने अपने मामा की कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भांजे ने अपने मामा की हत्या महज इस बात के लिए कर दी कि मामा ने भांजे के घर में बने मुर्गे को बेस्वाद बता दिया। पहले दोनों में विवाद हो गया, इसके बाद बातों ही बातों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान भांजे ने खेत में निराई करने वाले को मठिया से मामा पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
मामला लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद के लंदनपुरवा गांव का है। यहां बीती रात भांजे मंगलदीप ने उसी गांव में रहने वाले अपने मामा छोटेलाल को मुर्गा और शराब की दावत पर अपने घर बुलाया था। दोनों ने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद मुर्गा पार्टी चालू की। इस दौरान मामा ने भांजे से कहा यह जो मुर्गा तुमने बनाया है, यह बिल्कुल बेस्वाद है। इसी बात में मामा भांजे मैं विवाद हो गया। विवाद के दौरान मामा छोटेलाल ने भांजे को थप्पड़ मार दिया। इस बात से आग बबूला हो भांजे मंगलदीप ने घर में रखी खेत में निराई करने वाले मठिया से मामा छोटेलाल पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
हमले में घायल मामा को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन अधिक खून बहने के चलते मामा छोटेलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वारदात की सूचना जब गांववालों को मिली तो सनसनी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामा के हत्यारे मंगलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल का कहना है कि दोनों मामा-भांजे हम उम्र थे. इनमें आपस में काफी दोस्ताना व्यवहार था, जिसके चलते भांजे मंगलदीप के घर में छोटेलाल की दावत रखी गई थी. इसी दौरान आपस में दोनों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान भांजे मंगलदीप ने छोटेलाल पर खेत में निराई करने वाली मठिया से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान छोटेलाल की मौत हो गई. आरोपी मंगलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं छोटेलाल के रिश्तेदार बाबू ने बताया कि दोनों के बीच खाना खाने के दौरान आपस में शराब पी और किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें भांजे ने मामा हत्या कर दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |