मुख्यमंत्री योगी ने किया टीम 9 का गठन, जानिये किस टीम के जिम्मे है कौन सा काम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मुख्यमंत्री योगी ने किया टीम 9 का गठन, जानिये किस टीम के जिम्मे है कौन सा काम
लखनऊ/ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की. उसके बाद उस टीम 11 को अपडेट करते हुए टीम 9 का गठन कर दिया. मुख्यमंत्री ने टीम 1 से टीम 9 तक के काम बाँट दिए और हर टीम के लिए एक लीडर का चयन भी कर दिया।
पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को क्वारंटाइन करते हुए घर में ही आइसोलेट हो गए थे. मुख्यमंत्री की रिपोर्ट गुरूवार को निगेटिव आ गयी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को डीआरडीओ द्वारा तैयार की जाने वाली कोविड सेंटर का निरिक्षण किया. उसके बाद टीम 11 को अपग्रेट करते हुए टीम 9 की घोषणा की, साथ ही हर टीम के काम को भी जनता के सामने रख दिया।
टीम 9 का गठन
टीम 1 – इस टीम की कमांड चिकित्सा शिक्षा मंत्री के हाथों में होगी जिनके साथ अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को शामिल किया गया हैं. इस टीम का काम प्रदेश में सभी कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और उसके संख्या बढाने, मानव संसाधन उपलब्धता करवाना, प्रशिक्षण देना के साथ वैसिनेशन का भी काम देखना होगा।
टीम -2 – आइसोलेसन में रह रहे मरीज को किट मिला या नहीं, नहीं मिला तो उसे किट उपलब्ध करवाना, कोविड टेस्टिंग को बढाने का जिम्मा भी इन्हियो का है. हेल्थ इन्फ्रा स्ट्रक्चर को कैसे आगे बढ़ाना है उस पर काम इनके जिम्मे है, इस टीम के अध्यक्ष राज्य स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा भी शामिल होंगे।
टीम 3 – इस टी का काम भारत सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर काम करेगी, कोविड से जुड़े जो भी सुविधा भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग के लिए देगी उसका आकलन और उसकी उपलब्धता के साथ उसका इस्तेमाल सही हो इसपर ध्यान रखना होगा. इस टीम के अध्यक्ष प्रमुख सचिव स्वास्थ्य होंगे।
टीम 4 – इस टीम की कमांड एटीएस होम के हाथों में होगी. इनके साथ प्रमुख सचिव परिवहन होंगे. जिनका काम पुरे सूबे में ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखना, ऑक्सीजन के ट्रांसपोटेशन का काम देखना।
टीम 5- इस टीम की कमांड पुलिस महानिदेशक के हाथो में होगी. इस टीम का काम कैंटोनमेंट जोन में मरीजों की वयवस्था देखना, रात्रि कर्फ्यू लागू करवाना, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करवाना, बंदी का पालन करवाना होगा।
टीम 6- इनका काम लॉकडाउन में पुरे शहर में सैनीटैजेशन का काम, साफ़ सफाई का काम, गाँव शहर और कस्बों में निगरानी समिति के साथ तालमेल बनाकर चलना. इसके अध्यक्ष प्रमुख सचिव ग्राम विकास और पंचायती राज होंगे।
टीम 7 – इस टीम की कमांड एपीसी यानि कृषि उत्पादन आयुक्त के हाथो में होगी, इनका काम गन्ना किसानों से समन्वय बनाकर रखना, उनके परेशानियों पर काम करना, खाद्यान वितरण का काम, गेंहू और धान क्रय के साथ पशुपालन का भी काम देखना है।
टीम 8 – आईडीसी के आयुक्त के हाथों होगी उद्योग विभाग की कमांड, उद्योगों में श्रमिकों की व्यवस्था करवाने का काम भी इन्ही का होगा।
टीम 9 – इसका काम प्रवासी श्रमिकों का पूरा लेखा जोखा रखना. निगरानी समिति के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी रखना होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |