लखनऊ में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
लखनऊ में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
जिलाधिकारी के निर्देशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां
थाना हसनगंज क्षेत्र के निरालानगर नगर में नेटवर्किंग कंपनी स्मार्ट वैल्यू के द्वारा किया जा रहा बड़ा सेमिनार।
द ग्लोबल पार्क नामक होटल में हो रहा है बड़ा सेमिनार।
सेमिनार में प्रदेश के कई जिलों से आये है सेल्स प्रतिनिधि करीब 1000 के आस पास की तादात, जिसको आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते है।
होटल के बाहर जुटी भारी भीड़ सभी के चेहरे से मास्क नदारत।
किसी के चेहरे पर मास्क नही न ही हो रहा है सोशल डिसटैनसिंग का पालन।
अब कहाँ गायब है लखनऊ कि कमिशनरेट पुलिस जो मास्क न लगाने वालों पर करती है फौरन कार्यवायी।
क्या होटल प्रबंधन और सेमिनार कराने वाली कंपनी पर होगी कार्यवाही।
जबकि लखनऊ में कोरोना अपने चरम पर आज ही करीब 2300 नए मामले निकल कर आये है सामने बीते 24 घंटो में।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |