08/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

कोरोना में भी नहीं रुकेगा पंचायत चुनाव हाईकोर्ट ने रद्द की याचिका

1 min read
😊 Please Share This News 😊

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए पंचायत चुनाव टालने की मांग में दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी है कोर्ट में इस उम्मीद के साथ हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया कि पंचायत चुनाव में जरूरी सावधानी बरती जाएंगी वहीं अदालत ने सरकार को नाइट कर्फ्यू लगाने और सब को घर-घर जाकर टीका लगाने का भी सुझाव दोहराया है कोर्ट ने कहा कि सरकार ने चुनाव प्रचार की आचार संहिता जारी कर दी है जिसकी सख्ती से पालन कराया ही जाएगा हाईकोर्ट ने उस जनहित याचिका में कोरोना को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इसे लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतेंगी ऐसे में चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति एसएस शमशेरी की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव स्थगित करने की जनहित याचिका पर दिया है याचिका में कहा गया था कि प्रदेश में कोरोनावायरस चल रहा है 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव होने जा रहा है करुणा के बढ़ते अतिक्रमण के बीच चुनाव कराना जनहित के विरुद्ध है इससे बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ को हानि हो सकती है जो अनुच्छेद 21 के जीवन के अधिकार का उल्लंघन है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!