लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल शुरू की है जिससे राज्य में किराए पर मकान लेने वाले किरायदार व किराय पर देने वाले मालिक दोनों कि निगरानी उत्तरप्रदेश सरकार करेगी यूपी सरकार ने किराया कानून शुरू किया है इस के तहत किरायदारो और मकान मालिको के बीच होने वाले झगड़ो के लेकर इस कानून को लाया गया है और इसके साथ किराय पर मकान लेने वाले किरायदार व मकान मालिक दोनों को इसका फायदा होगा और राज्य में कितने लोग किराय पर रह रहे है इसका ब्योरो भी सरकार के पास रहेगा कोन कहा किराय पर रहा है।

उत्तर प्रदेश किराया कानून से कोई भी किरायदार किसी के मकान पर कब्ज़ा नहीं कर सकता जिसके साथ कोई मकान मालिक किसी किरायदार से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकता है। इस तरह के कानून में दोनों तरह से लाभ प्राप्त होगा।

किराया कानून उत्तरप्रदेश के मुख्य तथ्य

आदित्यनाथ सरकार नया किरायेदार कानून लेकर आयी है! इस नए कानून से किराएदार और मकान मालिक दोनों को फायदा होने वाला है! सरकार ने ऐसा इसलिए किया है  क्योंकि बहुत सारे किरायेदार मकान मालिकों के नाजायज किराये को बढ़ाने से परेशानी का सामना कर रहे थे! इस कानून से मकान मालिक व किरायेदार दोनों के हितों को मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है! यह कानून लागु  हो जाने के बाद किराएदार व मकान के बीच होने वाले विवाद कुछ हद तक सुधर जायेंगे! इस नए कानून से राज्य  सरकार को किराये पर मकान देने वालों के आंकड़ों के बारे में भी पता चलेगा।