01/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर लखनऊ का फन मॉल हुआ सील

😊 Please Share This News 😊

कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर लखनऊ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ का प्रसिद्ध फन मॉल सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि माल में कोरोना के तहत जारी प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा था। बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बुधवार को ही प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने पूरे माल को सील कर दिया है। फन मॉल के अलावा समिट बिल्डिंग का माय बार भी प्रशासन ने सील कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग व सर्विलांस में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी कोविड नियंत्रण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें।

 

 

मुख्य सचिव ने कहा था कि कोविड चिकित्सालयों को पूरी क्षमता से चलाया जाए और स्थानीय आवश्यकताओं का आंकलन कर कोविड चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाई जाए। बाहरी प्रदेशों से रेल, सडक़ व हवाई मार्ग से आने वालों की चेकिंग हो।

बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में जा रहे हैं। इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से फोन करके उनका हालचाल लिया जाए। कमांड सेंटर पर प्रतिदिन डीएम, एसपी, सीएमओ की बैठक हो। जिसमें टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस व इंफोर्समेंट की प्रगति की समीक्षा की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा संस्थानों, सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में अग्निशमन की व्यवस्थाओं की चेकिंग कराकर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!