दिल्ली में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपातकालीन बैठक बुलाई है

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार बढ़ते कोरोना के केसों और उनकी रोकथाम को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत तमाम राज्यों में कोरोना वायरस के केसों में उछाल देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि महाराष्ट्र समेत कई राज्य तो लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने पर भी विचार कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में हुई कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। वहीं, आज यानी एक अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |