गोमतीनगर में कारोबारी की पत्नी की निर्मम हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
लखनऊ। गोमतीनगर के विश्वास खण्ड में बुद्धवार की दोपहर घर मे काम कर रहे एक कारपेन्टर ने घर की मालकिन की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जिस समय कारपेन्टर द्वारा महिला की चाकू मार कर हत्या की गई उस समय महिला के दो बच्चे भी घर मे मौजूद थे। डीसीपी पूर्वी का कहना है कि मकान मालकिन और कारपेन्टर के बीच पैसो के लेन देन को लेकर कुछ विवाद हुआ था उनका कहना है कि हत्या आरोपी कारपेन्टर की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कारोबारी व डाॅक्टर हर्ष अग्रवाल अपनी 38 वर्षीय पत्नी रूचि अग्रवाल दो बच्चो 18 वर्षीय प्रियान्शी और 14 वर्षीय वामिश के साथ गोमती नगर थाना क्षेत्र के 1/39 विश्वास खण्ड मे रहते है। बुद्धवार की दोपहर डाॅक्टर हर्ष अग्रवाल की पत्नी रूचि अग्रवाल पर उन्ही के घर मे करीब दो माह से फर्नीचर बनाने का काम कर रहे गुलफाम नाम के कारपेन्टर ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर लहुलुहान कर दिया। रूचि पर हमला करने के बाद गुलफाम मौके से फरार हो गया। लहुलुहान रूचि अग्रवाल को तत्काल अस्पताल पहुॅचाया गया जहां डाॅक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी पूर्वी का कहना है कि रूचि अग्रवाल के घर मे कारपेन्टर का काम कर रहे गुलफाम से रूचि का पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है उन्होने बताया कि हत्या आरोपी गुलफाम की तलाश जारी है उन्होंने लूटपाट की घटना से पूरी तरह से इन्कार किया है। बताया जा रहा है कि गुलफाम नाम का कारपेन्टर रूचि अग्रवाल के घर के ग्राउन्ड फलोर पर करीब दो महीनो से फर्नीचर का काम कर रहा था। बताया ये भी जा रहा है कि गुलफाम का पैसा रूचि पर बकाया हो गया था जिसको लेकर पहले भी गुलफाम और रूचि के बीच विवाद हुआ था। आज हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि गुलफान ने चाकू से घर की मालकिन पर ताड़तोड़ वार कर हत्या कर दी । गोमती नगर जैसे पाश इलाके मे घर के अन्दर दिन दिहाड़े हुई महिला की हत्या की सूचना के बाद पहुॅची पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात पर मिले सुबूतो को अपने कब्ज़े में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |