बालिका वधू’ फेम सुरेखा सीकरी को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में एडमिट
1 min read![](https://awadhsutra.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![Chief Editor](https://awadhsutra.com/honodig/uploads/2023/12/Screenshot_20231128-184018_Chrome.jpg)
Mohammad Siraj
‘बालिका वधू’ के बाद दादी के रूप में पहचानी जाने वाली वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की तबीयत अचानक ख़राब हो गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, फिलहाल वो मुंबई क्रीटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। इससे पहले उन्हें साल 2018 में फिल्म ‘बधाई हो’ की रिलीज़ होने के बाद ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसके बाद कुछ वक्त उनका इलाज चला और वो धीरे-धीरे ठीक हो गईं, लेकिन उनकी देखभाल के लिए हमेशा उनके साथ एक नर्स रहती है।
एक चर्चित हिंदी वेबसाइट से बातचीत में नर्स ने बताया, ‘सुरेखा सुबह जूस पी रही थीं तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया जिसके बाद वो तुरंत उन्हें लेकर क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचीं जहां फिलहाल वो आईसीयू में एडमिट हैं’। नर्स ने बातचीत में सुरेखा की आर्थिक तंगी का भी जिक्र किया और बॉलीवुड से मदद मांगी है। हालांकि, एक्ट्रेस के मैनेजर का कहना है कि आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है, हालात अभी कंट्रोल में हैं। अंग्रेजी समाचार पत्र से बात करते हुए उनके मैनेजर विवेक ने कहा, ‘हालात अभी कंट्रोल में हैं और अगर परिवार को जरूरत होगी तो वो उनके कलीग्स से बात करेंगे’।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |