
गुडम्बा बगिया में जलभराव से लोग बेहाल
नई बाउंड्री बनने से रुकी निकासी, डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा
लखनऊ ब्यूरो। शहीद भगत सिंह वार्ड-2 के अंतर्गत आने वाले गुडम्बा बगिया स्पोर्ट्स कॉलेज क्षेत्र में जलभराव की समस्या ने लोगों का जनजीवन मुश्किल कर दिया है। कॉलोनीवासियों ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर जल निकासी की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है।
स्थानीय निवासी अभिषेक मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 3000 लोग रहते हैं। पहले स्पोर्ट्स कॉलेज की बाउंड्री के रास्ते जल निकासी होती थी, लेकिन नई बाउंड्री दीवार बनने से यह व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। परिणामस्वरूप कॉलोनी की सड़कें और खाली प्लॉट पानी से भर गए हैं।
लोगों का कहना है कि जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। निवासियों ने नगर निगम से आग्रह किया है कि शीघ्र ही जल निकासी का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।









