
Written by
Bureau Report
कानपुर से जुड़े दिल्ली धमाकों के तार, कभी इस कॉलेज में लेक्चरर थी डॉ. शाहीन
डॉ. शाहीन कभी कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत रही हैं. अगस्त 2006 में उनका चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुआ था।
डॉ. शाहीन का कानपुर से संबंध सामने आने के बाद ATS की टीम कानपुर भी पहुंची. टीम ने GSVM मेडिकल कॉलेज से उनके नियुक्ति, सेवा और व्यक्तिगत विवरण से जुड़े सारे दस्तावेज खंगाले।
डॉ. शाहीन पर जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” की इंडिया हेड होने का आरोप है. एजेंसियों का कहना है कि वह भारत में महिलाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने का काम करती थीं. उनकी कार से AK राइफल, तीन मैगजीन, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।









