गाँधी और शास्त्री की जयंती पर महिला सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
हरगांव: 2 अक्टूबर 2025: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत हरगांव द्वारा 156 घंटे महा सफाई अभियान में जुटी महिला सफाई कर्मचारियों को मिशन शक्ति के तहत सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान एवं अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और लंच बॉक्स भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद अशोक कुमार मिश्रा, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अनीश, नासिर उर्फ गुड्डू, कन्हैया लाल जोशी सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।कर्मचारी वर्ग से अहिबरन लाल, दीपक कुमार, अंजुम फातिमा, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, मोहम्मद फरीद, सुयश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, मोहम्मद कामरान समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में महिला स्वच्छता कर्मियों की मेहनत की सराहना की गई और स्वच्छता अभियान को और मजबूती देने का आह्वान किया गया।






