तड़के 4 बजे से वॉर रूम में डटे सीएम योगी, माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर ली व्यवस्थाओं की अपडेट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
तड़के 4 बजे से वॉर रूम में डटे सीएम योगी, माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर ली व्यवस्थाओं की अपडेट
महाकुंभ नगर, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज में चल रही व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए तड़के 4 बजे से ही वॉर रूम में मोर्चा संभाल लिया। अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग स्थित वॉर रूम में उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्नान पर्व से जुड़े पल-पल की अपडेट लेते रहे।
इससे पूर्व, बसंत पंचमी अमृत स्नान के दौरान भी मुख्यमंत्री ने सुबह 3:30 बजे से वॉर रूम से निगरानी की थी। उन्होंने लगातार प्रयागराज से आ रही लाइव फीड को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वॉर रूम में सीएम की सक्रिय निगरानी
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और सुरक्षा के सभी प्रबंध चुस्त-दुरुस्त बनाए जाएं।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो।
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सफाई, चिकित्सा और परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
भीड़ प्रबंधन और यातायात संचालन सुचारू रूप से किया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि आस्था के इस महान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री लगातार टीवी स्क्रीन पर प्रयागराज और महाकुंभ नगर के विभिन्न स्नान घाटों की लाइव फीड देखते रहे और अधिकारियों को हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे।
सीएम योगी की इस सक्रिय मॉनिटरिंग से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलने की उम्मीद है, जिससे माघ पूर्णिमा स्नान पर्व का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |