मिल्कीपुर उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा में 65.25% मतदान, सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर उठाए गंभीर आरोप”

😊 Please Share This News 😊
|
विशेष संवाददाता लखनऊ उत्तर प्रदेश
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में बुधवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शाम छह बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि भाजपा के लोगों ने बूथ के अंदर घुसकर मतदाताओं को धमकाया और उनका मतदान प्रभावित किया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें ठीक से काम नहीं कर रही थीं, जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अजीत प्रसाद ने चुनाव आयोग से इन मुद्दों की शिकायत करने की बात भी की। इसके बावजूद मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही, और सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उपचुनाव को लेकर किसी भी तरह की बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |