अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
प्रयागराज – महाकुंभ को लेकर भव्य-दिव्य तैयारियां की गई, अबकी बार डुबकी के डिजिटल इंतजाम किये गए , सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया, अन्य डिजिटल का अभूतपूर्व प्रयोग किया गया , सबसे बड़े आयोजन की सुविधाओं को दिया गया आकार , पहली बार महाकुंभ आने वालों की होगी गणना, कुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु को रिस्ट बैंड पहनाया जाएगा , इससे उसके वापसी तक की गतिविधियां ट्रैक की जाएंगी, इसके खो जाने पर RFID की फ्रीक्वेंसी से खोजा जाएगा, महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, महाकुंभ का 7000 करोड़ का कुल खर्च का बजट है , 4000 हेक्टेयर में फैला है महाकुंभ का मेला परिसर, पूरे महाकुंभ मेला परिसर में 1,50,000 टेंट लगे हैं
लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आज के कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या जाएंगे , महर्षि महेश योगी जी की 108 वी जयंती आज , आज 12 बजे 108वीं जयंती महोत्सव कार्यक्रम, महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, आयोजित लघु उद्योग भारती यूपी क्षेत्रीय सम्मेलन, उद्यमी महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे ब्रजेश पाठक, 2.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाएंगे डिप्टी सीएम, आर्किटेक्चर फेस्टिवल 2.0 में शामिल होंगे ब्रजेश पाठक, 3.15 बजे अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम
लखनऊ – मिल्कीपुर में सपा के चुनाव प्रचार पर बोले अविनाश पांडे, मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी का प्रचार करने जाएंगे- अविनाश पांडे, मिल्कीपुर प्रचार करने के लिए हम लोग जाएंगे- अविनाश पांडे
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, आज देश स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण कर रहा-सीएम, स्वामी विवेकानंद जी भारत के महान सपूत थे-सीएम , स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को बताया था भारत क्या है-CM, ‘चुनौती जितनी बड़ी होती है सफलता उतनी ही शानदार होती है’, चुनौती से भागना नहीं चाहिये-सीएम योगी , स्वामी विवेकानंद ने ज्ञान विज्ञान को आगे बढ़ाया- सीएम, प्रत्येक भारतवासी के लिए एक नई प्रेरणा है- सीएम, यूपी के युवाओं के आगे पहचान का संकट खड़ा था-सीएम, पीएम मोदी कहते हैं आने वाला समय हमारा होगा-सीएम, भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा आबादी वाला देश है-सीएम, भारत में सबसे ज्यादा युवा यूपी में रहते हैं-सीएम योगी , नशा युवाओं को बर्बाद करता है-सीएम योगी , नशा युवाओं को नाश करती है-सीएम योगी , नशा करने वाला नाश का कारण बनता है-सीएम, युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करें-सीएम योगी
लखनऊ – अब कड़ी निगरानी करेगा यूपी राज्य कर विभाग, फैक्ट्री से लेकर हाईवे पर भी निगरानी करेंगे , कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रही GST की चोरी, होने वाली GST चोरी पर अंकुश लगाने की तैयारी , तकनीकी इस्तेमाल से फैक्ट्री,हाईवे पर होगी निगरानी , टोल पर लगे एएनपीआर कैमरा से रखेगी नजर , ईवे बिल की स्कैनिंग करेगा राज्य कर विभाग , ईवे बिल स्कैनिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर रोका जाएगा
लखनऊ – कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया प्रियंका गांधी का जन्मदिन, कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस मौके पर मौजूद रहे, अविनाश पांडे, अजय राय सहित तमाम नेता मौजूद रहे
सीतापुर – शासनादेश ताक पर रखकर किये गए तबादले, दो दर्जन संविदा कर्मियों के तबादले किये गए , अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं हरपाल सिंह , सेवानिवृत्ति के अंतिम महीने में पूर्व CMO ने किया गोलमाल, सरकारी आवास नहीं छोड़ रहे, वर्तमान CMO ने होटल में बनाया ठिकाना
रायबरेली – महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत भरी खबर, लखनऊ से प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले टोल निःशुल्क, इटौरा व प्रयागराज का अंधियारी टोल प्लाजा हुआ निःशुल्क, महाकुम्भ चलने तक अस्थाई तौर पर निःशुल्क किए गए टोल, श्रद्धालुओं को आवागमन में नहीं करनी होगी जेब ढीली, साथ ही टोल प्लाजा में लगे बैरियर को भी हटाया गया
गोंडा – मनकापुर और टिकरी में कटी नहर,फसलें डूबीं, दो जगह नहर कटने से किसानों की फसलें जलमग्न, टिकरी में फसल जलमग्न,किसानों ने किया प्रदर्शन , फिलहाल प्रशासन कटी नहर को ठीक करने में जुटा, फसल के नुकसान का आकलन कराने में जुटा प्रशासन, नहर में अचानक तेज पानी छोड़े जाने से बिगड़ी स्थिति
गोंडा – गोंडा में नहर विभाग की बड़ी लापरवाही, साफ-सफाई न होने से टिकरी में कटी नहर , नहर काटने से 40 बीघा फसल जलमग्न , किसानों का नहर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, बालू भरी बोरियों से रोकी गई कटान , मनकापुर के टिकरी गांव का पूरा मामला
गोंडा – मनकापुर में नहर विभाग की बड़ी लापरवाही, टिकरी गांव में बीती रात नहर कटने से लोग परेशान, करीब दर्जन भर किसानों की 40 से बीघा फसल पानी में डूबी, समय पर साफ-सफाई न किए जाने के चलते नहर कटी, इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की
मुरादाबाद – युवकों द्वारा स्ट्रीट डॉग को चौथी मंजिल से फेंके जाने का मामला, 4 युवकों द्वारा स्ट्रीट डॉग को चौथी मंजिल से फेंका गया था, कई हड्डियां टूटने और खून बहने से स्ट्रीट डॉग की हुई मौत, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, पीपुल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष करुणा शर्मा ने दर्ज कराया केस , मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद की घटना
मुरादाबाद – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, दबंग युवकों द्वारा भूल भुलैया में हंगामें का मामला, 7 से 8 अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, कर्मचारियों से भी की थी दबंग युवकों ने जमकर बदसलूकी, भूल भुलैया की महंगी लाइट भी निकालकर ले गए थे दबंग, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
लखीमपुर – उजड़ गया तीर्थ का बाजार,चल रहे बुलडोजर, छोटी काशी कॉरिडोर के लिए दुकानें हटाई गईं, फूल,मालियों की सभी दुकानें हटाई गईं, अब शिव मंदिर के पास कोई अस्थायी दुकान नहीं बची, छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण के लिए चला बुलडोजर , भक्तों से गुलजार रहने वाला तीर्थ का बाजार उजाड़ा, पुरोहित,दुकानदार सब उजड़ चुके हैं,लोग परेशान, तीर्थ क्षेत्र के दुकानदार रोजी रोटी को लेकर चिंतित हैं
बदायूं – दूसरी बिरादरी की लड़की से प्रेम विवाह बना हत्या की वजह, शादी के बाद ही पत्नी आशा के साथ चेन्नई चला गया था युवक, लव मैरिज के बाद से ससुराल वाले दे रहे थे धमकी , सखानूं कस्बे की रहने वाली युवती से की थी शादी, युवक के परिजनों ने ससुरालियों ने लगाया हत्या का आरोप, बहू और उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया , अलापुर क्षेत्र के हयातनगर गांव निवासी था रामनाथ
प्रतापगढ़ – दूध लेकर लौट रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, चक मार्ग के खड़ंजे के बगल में खेत में फेंका शव, घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष,पुलिस मौजूद, पड़ोसी के गांव से दूध लेकर घर लौट रहा था युवक, जेठवारा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव की घटना
इटावा – इटावा में इंजीनियर की हत्या कर जलाया शव, शव रजाई में लपेटकर बेड पर जलाया , घर में रुकी लड़की लापता,पुलिस जांच में जुटी , पत्नी ने कहा पहचान वाली लड़की घर पर आई थी, दूसरे कमरे में सो रही पत्नी के कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी, घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों को हुई जानकारी, सिविल लाइन क्षेत्र के प्रगित विहार कॉलोनी का मामला
ग्रेटर नोएडा अपडेट – केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर पाया गया काबू, फैक्ट्री में लगी आग पर 8 घंटे बाद पाया गया काबू , 32 से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, दिल्ली से लाए गए रोबोट फायर टेंडर की भी ली गई मदद , फैक्ट्री से सभी मजदूरो और 22 गायों सुरक्षित निकला गया , 8 घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू , दिल्ली और आस-पास के जनपदों से भी मंगाए गए थे उपकरण, बादलपुर के बिसौली इलाके में स्थित फैक्ट्री में लगी थी आग
दिल्ली – देवजीत सैकिया बने नए BCCI सचिव, प्रभतेज भाटिया BCCI के कोषाध्यक्ष बने
दिल्ली – AAP सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शत्-शत् नमन-संजय सिंह, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को नमन-संजय सिंह, ‘उन्होंने भारतीय संस्कृति का दुनियाभर में प्रचार-प्रसार किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |