अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ में होगा वास्तुकला का भव्य महोत्सव, 10 से 12 जनवरी इकाना स्टेडियम में महोत्सव, देश और दुनिया के वास्तुकारों का होगा जमावड़ा, देश और विदेश के 2000 वास्तुकार होंगे इकट्ठा, डिजाइन इनोवेशन आर्किटेक्चरल का होगा उत्सव, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,मंत्री राकेश सचान होंगे शामिल।
लखनऊ-परिवहन निगम ने विशिष्ट यात्रा प्रोत्साहन योजना लागू की, एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग पर मिलेगा लाभ, 2 यात्री कर सकेंगे बिना किराया यात्रा-मंत्री दयाशंकर सिंह।
लखनऊ-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय का बयान, यूपी में संगठन सृजन की तैयारी चल रही है- अविनाश, प्रदेश, जिला, ब्लॉक, मंडल और शहर स्तर की कमेटियां , कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में 12 जनवरी तक होंगी बैठकें, 2027 के चुनाव में पूरी जोश से कांग्रेस उतरेगी-अविनाश।
प्रयागराज-प्राग ज्योतिषपुर में पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक झलक, महाकुंभ में पूर्वोत्तर के संतों को स्टेट गेस्ट का दर्जा, 7 राज्यों की संस्कृतियों को किया जा रहा प्रदर्शित, शास्त्रीय,लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रम होंगे, , पहली बार पूर्वोत्तर के संत प्रमुख स्नान पर्व में आएंगे, 125 संतों को स्टेट गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया।
प्रयागराज-आपात स्थिति से निपटने को अखाड़ा क्षेत्र में मॉक ड्रिल, महाकुम्भ के सुरक्षित आयोजन के लिए पुलिस की तैयारी, आपात स्थिति से निपटने को महाकुम्भ पुलिस की योजना, मेला क्षेत्र में रात 2 बजे हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन, मॉक ड्रिल में निपटने के लिए किया गया प्रशिक्षित।
लखनऊ-चाय में नशीला पदार्थ देकर व्यक्ति के साथ लूट, शेयरिंग कार बुक करके व्यक्ति जा रहा था गोंडा, व्यक्ति के रुपए और मोबाइल की टैक्सी में हुई लूट, पारा में रहने वाले डॉक्टर केके सिंह के साथ लूट, कार चालक, कार में बैठे व्यक्ति पर लूट का आरोप, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज, घटना के खुलासे के लिए 3 टीम का हुआ गठन, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच।
गाजीपुर-16 जिला पंचायत सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जिला योजना समिति से दिया सामूहिक इस्तीफा, डीएम के प्रतिनिधि एसडीएम को सौंपा इस्तीफा, 23 जिला पंचायत सदस्यों में से 16 सदस्यों ने दिया सामूहिक।
मेरठ-बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात, घर में रखी नगदी जेवरात ले गये चोर, पड़ोसियों ने ताले टूटे देख परिजनों को दी जानकारी, 30 हजार की नगदी,लाखों के जेवरात हुए चोरी, मौके पर पहुंच पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज, थाना टीपी नगर क्षेत्र के वेदव्यासपुरी का मामला।
अलीगढ़ -सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, कार सवार ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी थी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान घायल दीपक की मौत, लोधा थाना इलाके में हुई थी घटना।
आगरा -सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले हंगामा, सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी पहुंचे नगर निगम, लॉटरी सिस्टम से भर्ती कराए जाने की रखी मांग, एक हजार सफाई कर्मचारियों की होनी है भर्ती, भर्ती को लेकर कार्यकारिणी में पास हुआ था प्रस्ताव , अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव को सौंपा मांग पत्र।
बांदा-युवाओं को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया, बांदा में किन्नर गैंग का आतंक, वायरल वीडियो से सनसनी, युवाओं को जबरन लिंग परिवर्तन कर बनाया गया किन्नर, आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को जबरन किन्नर बनाया, किन्नर गैंग ने युवकों के साथ अमानवीय अत्याचार किया, युवाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप।
मेरठ -घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला की हत्या की, बेटी के सामने हत्या कर बदमाश मौके से फरार, पुरानी रंजिश के कारण हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायणा कॉलोनी का मामला।
लखनऊ -युवक का शव जलाने को लेकर चल रहा बवाल , कोटवा में बस्ती बसी होने से शव जलाने से किया मना, शव जलाने को मना करने पर ग्रामीणों ने किया बावल, सुबह से हो रहे बवाल की पुलिस को दी गई सूचना , मौके पर पहुंची पुलिस मामले को समझने में जुटी, बख्शी का तालाब थाने के कोटवा गांव का मामला।
रामपुर -कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे पीपलसाना, युवक के कंकाल की सूचना पर मंत्री पहुंचे पीपलसाना, युवक की किसी अज्ञात ने की निर्मम हत्या- बलदेव औलख, हत्त्या करके शव के किए गए कई टुकड़े -मंत्री बलदेव औलख, कल मिला था गन्ने के खेत में कंकाल- मंत्री बलदेव औलख , आज भी मिले बॉडी के कुछ पार्ट्स- मंत्री बलदेव औलख , परिजनों को दिया भरोसा, जल्द होगा खुलाशा- बलदेव
दिल्ली-मिल्कीपुर उपचुनाव पर सांसद राजीव राय का बयान, बीजेपी को मिल्कीपुर उपचुनाव में भी भगाएंगे-राजीव, बीजेपी उपचुनाव को लेकर डरी हुई है-राजीव,, मुख्यमंत्री और 6 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई-राजीव, बीजेपी के लोग भ्रम फैलाते है- राजीव राय , सपा मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आश्वस्त है-राजीव।
मिर्जापुर-सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या का मामला, मामले में परिवार से मिलने पहुंचे MLC आशुतोष सिन्हा, आशुतोष सिन्हा के अगुवाई में नेताओं ने दी सांत्वना, पुलिस की लापरवाही के कारण हुई हत्या, मोहल्ले में लगे CCTV कैमरे की सीडीआर गायब, जनपद में पुलिस का इकबाल गिरता नजर आ रहा, परिवार को 25 लाख और भाई को नौकरी दी जाए, कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना गली का मामला।
लखनऊ -हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, किराए के कमरे में परिवार के साथ रहती थी महिला, जानकारी के बाद भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग अधिकारी, महिला के मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, गोमती नगर विस्तार के विजयनगर खरगापुर का मामला।
कन्नौज-ARTO ने कोहरे में हादसे रोकने को जारी की गाइडलाइन, कोहरे में अचानक ब्रेक मारने से बचने की अपील की, रात में लो बीम या फॉग लाइट जलाकर चलने की अपील, बढ़ते हादसों को लेकर एआरटीओ की आमजन से अपील।
दिल्ली-आप आदमी पार्टी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट की, छतरपुर विधानसभा से बीजेपी समर्थक रुपए बांट रहे, करतार सिंह तंवर के लोग खुलेआम पैसा बांट रहे-AAP, लोगों को भगवान की कसमें देकर पैसा बांट रहे हैं-AAP, BJP के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है? -AAP, इनके प्रत्याशी खुलेआम लोगों का वोट ख़रीद रहे हैं-AAP
बदायूं -सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा, अलग-अलग स्थान से हुई थी भैंस चोरी की घटनाएं, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के आनन्दीपुर के पास का मामला।
आगरा के बाह क्षेत्र में जंगली सूअर का खौफ, जंगली सूअर ने ससुर और बहू पर बोला हमला, खेत में पानी लगाते वक्त सूअर का किया हमला, घर के अंदर सूअर ने महिला को किया घायल, घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया, बाह इलाके के देवी सिंह पुरा गांव का मामला।
चित्रकूट – रेलवे ट्रैक किनारे 2 टुकड़ों में मिली थी लाश, लाश की शिनाख्त कर पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की थी, आरोपी प्रेमी ने पति को शराब पार्टी में बुलाया था, पार्टी में पत्थर से वार कर उतारा था मौत के घाट, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए ट्रैक पर फेंका था शव, पुलिस ने हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ा, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे रेलवे ट्रैक में मिली थी लाश।
चित्रकूट -स्थाई गौशाला में मृत पड़े गोवंशों को नोच रहे कुत्ते, गोवंशों को नोच रहे कुत्ते, वीडियो हुआ वायरल, ठंड के मौसम में खुले में गोवंश रहने को मजबूर, मऊ तहसील के तुरगवा मडहा गौशाला का मामला।
बरेली -आंवला के भोजपुर मढ़ी गौशाला में 6 गोवंशों की मौत, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के क्षेत्र में गोवंशों की मौत, शीतलहर और भूख-प्यास से 6 गोवंश की मौत हो गई, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने जमकर किया हंगामा
अम्बेडकरनगर-मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत मामला, पिटाई करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा, कब्जे से बांस और डंडा भी पुलिस ने बरामद किया, बकरी द्वारा पेड़ से पत्ता खाने को लेकर हुआ था विवाद।
घायल युवक का लखनऊ में इलाज के दौरान हुई थी मौत, टांडा कोतवाली क्षेत्र के चिंतौरा पंचायत भवन के पास से पकड़ा।
रायबरेली-दर्जनों किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों ने यूपीडा पर कब्जा करने का लगाया आरोप, खड़ी फसल पर यूपीडा, प्रशासन ने चलवाया ग्रेडर, दर्जनों बीघे गेंहू की फसल हुई बरबाद, बिना बैनामा के ही जमीन पर चलवाया ग्रेडर, डीएम से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार, दो दर्जन से अधिक किसानों ने सौंपा ज्ञापन, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रोझाइया का मामला।
हरिद्वार-50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन, CM पुष्कर सिंह धामी ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर सीएम का किया स्वागत।
मेरठ में पूर्व महिला प्रधान की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर 2 बदमाशों ने बेटी के सामने की हत्या, पहले सिर में मारी गोली, शरीर पर चाकू से किए वार , करोड़ों के लेनदेन का विवाद बताई जा रही हत्या की वजह, हत्या कर CCTV का DVR भी ले अपने साथ गए बदमाश, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायण कॉलोनी का मामला।
बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ननद ने लगाया भाई पर भाभी की हत्या करने का आरोप, घर बेचने के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, मृतका की चचेरी ननद की शिकायत पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना दरगाह के बक्शीपुरा का मामला।
बरेली-बाइक में धक्का देकर मोबाइल लूटने का मामला, पीड़ित की तहरीर पर टप्पेबाजी का केस हुआ दर्ज, मोबाइल लेकर टप्पेबाज मौके से हुआ था फरार, कोतवाली क्षेत्र के डीएम आवास के पास हुई थी घटना।
मऊ -संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, थाना रानीपुर अंतर्गत समशाबाद की घटना
ललितपुर-बलरगुवां में गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने हत्या में 5 आरोपियों को पकड़ा, पूर्व में तीन आरोपियों को पुलिस भेज चुकी जेल, हत्या की शिकायत पर 8 लोगों पर दर्ज हुआ था केस, थाना पूराकलां क्षेत्र के ग्राम बलरगुवां का मामला।
बिजनौर-बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, बस की टक्कर से महिला की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में पति, बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना नगीना क्षेत्र के अकबरबाद रोड की घटना
बदायूं में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट, बकायेदारों से वसूली करने गया था बिजली विभाग, बकाया जमा न करने पर बिजली का कनेक्शन काटा था, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप।
कर्मचारियों में आक्रोश, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, तहरीर के आधार पर पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज , थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम रोटा का मामला
बरेली-अवैध कॉलोनियों पर बीडीए का चला बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी का हो रहा था निर्माण, पूर्व में कालोनी संचालकों को दिया जा चुका था नोटिस , कॉलोनियों में बनाये गए मकानों को किया जमीदोज, सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड का मामला
बरेली-भाई से झगड़ा होने के बाद बहन ने खाया जहरीला पदार्थ, आनन फानन में बहन को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, बहन की हालत बताई जा रही गंभीर इलाज जारी, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अटरिया माधोपुर गांव की घटना।
कानपुर-घाटमपुर नगर पालिका का एक और कारनामा, नगर पालिका ईओ ने बाबू को नोटिस जारी किया, एक ही मकान का विक्रेता और क्रेता का काटा टैक्स , नगर पालिका बाबू करन ने कागजों में हेरा फेरी की।
अम्बेडकरनगर-ट्रैक्टर ट्रॉली, मोबाइल लेकर भागने वाला युवक गिरफ्तार, वन विभाग ने अवैध कटान की सूचना पर पकड़ा ट्रैक्टर, वन विभाग ने टांडा कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा, टांडा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित आरोपी को पकड़ा।
फतेहपुर -महाकुंभ को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद, जिले में 15 प्वाइंट चिन्हित किए गए, संदिग्ध इलाकों की LIU कर रही निगरानी, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर, जिले के सभी बार्डरों पर पुलिस का पहरा
बदायूं -दिव्यांग युवक 3 साल से कर रहा आवास की मांग, दिव्यांग युवक ने सचिव पर लगाया गंभीर आरोप, गलत रिपोर्ट लगाकर गुमराह करने का लगाया आरोप, युवक ने सीएम को संबोधित जिलाधिकारी को लिखा पत्र
युवक ने बताया कि रहने के लिए नहीं है कोई व्यवस्था, बदायूं के आसफपुर विकासखंड क्षेत्र के मानपुर का मामला।
एटा -बाइक सवार दो युवकों ने व्यक्ति से की चोरी, बाइक पर बिठा कर जेब काट कर 70 हजार किए पार, पीड़ित धनपाल बैंक से लाया था 70 हजार रूपए, पता पूछने के लिए जेबकतरों ने बाइक पर बैठाया था, पीड़ित की जेब काट कर ई-रिक्शा पर बैठाया था, पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी , जलेसर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर आगरा रोड की घटना।
सीतापुर -घरों में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, तमंचे की नोक पर बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, चोरों के द्वारा एक साथ 3 घरों में की चोरी की वारदात, नगदी सहित घर का सामान भी साथ में उठा ले गए चोर, जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
सीतापुर -SP चक्रेश मिश्रा ने किया रेलवे पुलिस चौकी का लोकार्पण, SP ने फीता काटकर किया पुलिस चौकी का लोकार्पण, जनसेवा ही रहे पुलिस चौकी का उद्देश्य, हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक पर बैठें, साइबर क्राइम होने पर पुलिस को सूचित करें, SP ने नेरी-नेवादा पुलिस चौकी का भी किया लोकार्पण।
गाजियाबाद-कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर हुई डकैती, परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की डकैती, नौकर ने घर में बंद करके करवाई डकैती, 35 लाख के जेवरात, 20 लाख कैश की लूट, आरोपी नौकर घटना को देकर हुआ फरार, कवि नगर क्षेत्र के पॉश इलाके कवि नगर की घटना।
बागपत-जेलर के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास पर FIR दर्ज, महिला अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुई मुकदमा, महिला अधिकारी ने लखनऊ में की थी मामले की शिकायत, खेकड़ा थाने में जेलर जितेंद्र कुमार पर हुआ मुकदमा।
गोरखपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन, रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे के नेतृत्व में धरना, मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी निर्माण के कार्यो के विरुद्ध धरना, निर्माण के कार्यालय के गेट पर हुआ धरना प्रदर्शन, भ्रष्टाचार, तानाशाही औऱ अन्य आरोप लगाकर हुआ धरना , रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष दुबे ने लगाए गंभीर आरोप, निगमीकरण, निजीकरण और भ्रष्टाचार को लेकर धरना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबा है।
बुलंदशहर-फिल्मी अंदाज़ में वारदात करने वाला शातिर, साथी गिरफ्तार, किसी भी सामान पर हाथ साफ कर देता था शातिर कासिम, 7 इन्वर्टर, 7 बैटरी, 10 घरेलू सिलेंडर, वेल्डिंग मशीन बरामद, पुलिस ने कासिम को साथी रिज़वान के साथ किया गिरफ्तार, बुलंदशहर की देहात पुलिस ने गिरफ्तार किए शातिर।
गोरखपुर-सपा का डेलिगेशन पहुंचा गीडा क्षेत्र के अमटौरा गांव, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में पहुंचा डेलिगेशन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचा डेलिगेशन, मृतक शिवधनी निषाद के घर पहुंचा डेलिगेशन, मृतक के परिजनों को 1 लाख सहायता का चेक सौंपा, शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या की गई थी।
सहारनपुर-नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास, 10 हजार का अर्थदंड लगा, आराधना कुशवाहा डीजे न. 14 द्वारा सुनाई गई सजा।
फ़िरोज़ाबाद-रात भर चले ट्यूबवेल से 20 बीघा आलू की फसल डूबी, किसान ने बीती शाम लगाया था खेत में पानी, किसान ने बंद नहीं किया था ट्यूबवेल, खेत में भरा पानी, शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला कांस का मामला।
आगरा-दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ा, 1 फरार, किशोरी को कार में अगवा कर ले जाने का आरोप, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा, पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित बरामद कर किया था केस दर्ज, मनसुखपुरा क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला।
आगरा -नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारतीय करेंसी के छापे जा रहे थे नकली नोट, ग्रामीण इलाकों में खपाए जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने गिरोह के 2 शातिरों को पकड़ा, यूट्यूब से सीखा था नकली नोट छापने का तरीका, कब्जे से 7 हजार रूपये के नकली नोट किए बरामद, एत्मादपुर पुलिस ने नगला लाले गांव से किया अरेस्ट।
हरिद्वार के राजकीय अनाज गोदाम में भारी गड़बड़ी, डीएम ने राजकीय अनाज गोदाम का निरीक्षण किया, स्टॉक पंजिका और भौतिक स्टॉक में भारी विसंगति , 197 कट्टे गेहूं कम,3736 कट्टे चावल अधिक मिला, विपणन निरीक्षक प्रशांत मैथानी,राहुल भट्ट से पूछताछ, डीएम ने इस गड़बड़ी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
गाजियाबाद-कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर हुई डकैती, परिवार को बंधक बनाकर की पौने 2 करोड़ की डकैती, नौकर ने परिवार को घर में बंद करके करवाई डकैती, 35 लाख रुपए कैश और जेवरात लूट कर डकैत फरार, कवि नगर क्षेत्र के पॉश इलाके कवि नगर की घटना।
सहारनपुर -साइबर ठगी की शिकार मृतक युवती का मामला, मृतक युवती के घर पहुंची कैराना सांसद इकरा हसन, इकरा हसन ने परिवार को दिया मदद का आश्वासन, 4 दिन पहले साइबर ठगी की शिकार हुई थी युवती , ठगी का शिकार होने के बाद युवती ने की थी आत्महत्या, पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए इकरा हसन ने कहा, पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ है- इकरा हसन, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
मैनपुरी -दबंग युवक जितेंद्र ने छात्रा से की छेड़खानी, पीड़ित युवती ने दबंग युवक का किया विरोध, छात्रा के विरोध करने पर युवक ने की मारपीट, युवक ने युवती और उसके भाई को जमकर पीटा, पिटाई से युवती और उसके भाई को आई चोटें, पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची, दबंग युवक, उसकी मां, भाई के ख़िलाफ़ दी तहरीर, थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम दिवरोली की घटना।
वाराणसी-गोली मारकर सोना लूटने का मामला, 5 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, घायल आरोपी के निशानदेही पर अन्य 4 साथी अरेस्ट, कारोबारी, बेटे को गोली मारकर की थी लूट, सोने का हार लेकर मुंबई से पहुंचा था व्यापारी, पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए चलाया था ऑपरेशन , पुलिस टीम, एसओजी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई।
बहराइच -बहराइच में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, रिश्तेदारी में मजदूरी करके लौटते वक्त हुआ हादसा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित सुकई पुरवा के पास हुई टक्कर।
ग्रेटर नोएडा -श्मशान घाट की लड़ाई पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय, हल्दोनी गांव में बना श्मशान घाट हुआ गायब, श्मशान घाट पर भू माफियाओं ने कर रखा है कब्जा, कागजों में जमीन आवंटित है श्मशान घाट के लिए, गांव में होती मौत तो लोग दाह संस्कार के लिए भटकते, लोग दादरी SDM, प्राधिकरण को दे चुके कई बार शिकायत, जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर श्मशान घाट की मांग की।
सिद्धार्थनगर-महिला ने जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, विरोध करने पर महिला को जेठ ने पीटा, पीड़ित महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप, पैसे लेकर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप , मिश्रौलिया क्षेत्र के उड़वलिया गांव का है मामला।
अमेठी -HMPV नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य टीम हुई अलर्ट, मेडिकल प्रशासन ने HMPV को लेकर तैयारियां की शुरू, मेडिकल कॉलेज में अलग से बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, मेडिकल कॉलेज में आने वाले संदिग्ध मरीज की होगी जांच, सीएमओ ने बैठक कर बचाव को लेकर दिए दिशा निर्देश।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |