23/08/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ – सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी पहुंचे चारबाग ,ट्रेनों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे ,JCP एलओ अमित वर्मा,DCP रवीना त्यागी मौजूद ,एसपी GRP,ACP और GRP सीओ भी हैं मौजूद , अभ्यर्थियों को होल्डिंग एरिया रैन बसेरे में ठहराया गया , प्रशासन द्वारा रुकने,पानी पीने की व्यवस्था की गई, बस के जरिए अभ्यर्थी पहुंचेंगे अपने अपने सेंटर्स पर, प्रशासन की व्यवस्था से खुश दिखाई दिए अभ्यर्थी।

लखनऊ- गुडम्बा इलाके में युवक ने खुद को कमरे में बंद किया, हाथ में पिस्टल लेकर पिछले ढाई घंटे से युवक है बंद,परिजन, पुलिस युवक को समझाने का कर रहे प्रयास ,करीब जाने पर युवक फायरिंग की दे रहा है धमकी ,उसने हवा में दो राउंड फायरिंग की है- डीसीपी , एम्बुलेंस, SDRF और अग्निशमन सेवाएं तैयार हैं-DCP,वह अवसाद या किसी मानसिक विकार से पीड़ित है-DCP ,‘5-6 घंटे हो गए हैं, हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं’ , लड़का होश में आ जाए और कोई दुर्घटना न हो-DCP

लखनऊ- 29 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त हुई, सदर तहसील के ग्राम-बरावनकलां का मामला, 79.331 वर्गफुट भूमि नगर निगम ने कब्ज़े में ली।

लखनऊ- कोर्ट में छत गिरकर महिला की मौत मामला, मौत से पहले का दर्दनाक वीडियो आया सामने, महिला ने फेसबुक लाइव करके बताया अपना दर्द, लाइव में मृतक महिला ने अपनी इच्छा जाहिर की, ‘मेरी डेड बॉडी मेरे गांव न भेजकर ससुराल भेजी जाए’, मेरा अंतिम संस्कार मेरे ससुराल में किया जाए-मृतका, घटना से पहले महिला ने किया था फेसबुक लाइव।

लखनऊ- यूपी में 17 एएसपी के तबादले, पंकज कुमार सिंह एडीसीपी लखनऊ बने, लाल प्रताप सिंह ASP एसटीएफ लखनऊ, अरविंद वर्मा SP सिटी जौनपुर बने।

लखनऊ- 1 लाख का इनामी अंकित यादव हुआ गिरफ्तार, यूपी STF ने झारखंड के पाकुर से अरेस्ट किया, वाराणसी पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा था, आरोपी को STF रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ।

सीतापुर- मरीज को अस्पताल जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार,, एंबुलेंस में सवार महिला मरीज की मौत, पति घायल, 108 एंबुलेंस चालक, परिचालक दोनों मौके से फरार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मानपुर थाना क्षेत्र के सरैया बाजार के पास हुआ हादसा।

प्रयागराज – प्रयागराज प्राधिकरण की 139वीं बोर्ड बैठक में कई फैसले , हनुमान मंदिर कॉरिडोर के बदले सेना को दी जाएगी जमीन,प्रस्ताव संस्तुति समेत शासन को भेजने का लिया फैसला ,10 कार्मिकों को विनियमितीकरण का प्रस्ताव भेजा गया , कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक।

प्रयागराज – पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी ,23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भर्ती परीक्षा ,जिले में परीक्षा के लिए कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए ,परीक्षा में 2 लाख 28 हजार 720 परीक्षार्थी शामिल होंगे ,सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, नकल को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे।

अम्बेडकरनगर- दुष्कर्म, हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास,तीनों आरोपियों पर पचास-पचास हजार का अर्थदण्ड, अपर जिला, सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार ने सुनाई सजा, 21 मार्च 2011 को जहांगीरगंज में हुई थी वारदात , युवती को अगवा कर आरोपियों ने किया था दुष्कर्म, रेप के बाद अस्पताल ले जाते समय युवती की हुई थी मौत, मौत के पहले युवती ने बताए थे आरोपियों के नाम।

मेरठ- सरकारी स्कूल में महीनों से गैरहाजिर है शिक्षिका सुजाता, सुजाता यादव की 10 साल में एक साल हाजिरी नहीं मिली, कागजों में गैरहाजिरी के बावजूद BSA ऑफिस से वेतन जारी, हैडमास्टर ने ‘सेटिंग’ से मना किया तो पति से दिलाई धमकी, जनवरी से स्कूल से गायब, मार्च से गैरहाजिरी के बाद वेतन रुका, पुलिस इंस्पेक्टर पति से शिक्षिका ने हेडमास्टर को धमकवाया, BSA से शिकायत के बाद हेडमास्टर की शिकायत डस्टबिन में गई, बदमाशों के नाम लेकर धमकाता है इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव, UPSTF, ATS में लंबे समय तैनात रहे है इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव।

मैनपुरी- रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 4 लाख, ठग ने व्यक्ति को थमा दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर, कई व्यक्तियों को फंसाकर बनाया ठगी का शिकार, पीड़ित ने बेवर थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग, मैनपुरी के थाना बेबर इलाक़े का मामला।

आगरा- मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा बेचने का मामला, सील के बाद ड्रग विभाग ने मौजूदगी में खुलवाई दुकान, दुकान से 3 तरह की दवाओं के नमूने जांच को भेजे, एक्सपायरी दवा बेचने का वीडियो हुआ था वायरल, लोगों के दबाव में ग्राहक ने शिकायत ली वापस, ड्रग असिस्टेंट कमिश्नर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा , रघुवंशी मेडिकल से सेल परचेस रिकॉर्ड भी मांगा गया , दुकान से एक्सपायरी दवा हटाने की आशंका, जांच के बाद हो सकती है बड़ी कार्रवाई, आगरा के शमशाबाद कस्बे का है मामला।

बस्ती- कमिश्नर, IG किया परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण, पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न करने की तैयारी, राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य सेंटरों पर किया गया भ्रमण, बिजली पानी, सीसीटीवी अन्य सुविधाओं को देखा, पुलिस लाइन में बने CCTV कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण।

श्रावस्ती- युवक का मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार, राहगीरों ने बाइक का पीछा कर चोरों को पकड़ा,मोबाइल के साथ तीन युवकों को किया पुलिस के सुपुर्द, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर भेजा जेल, इकौना थाना क्षेत्र के बाबा पुरवा की घटना।

अलीगढ़- ,रेलवे ट्रैक पर बाइक एलॉय व्हील रखने का मामला, जांच में दो युवक अफसान, बिल्लू के नाम आए सामने, CCTV कैमरों की मदद से की जा रही छानबीन, मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर रखे बाइक एलॉय व्हील से टकराई थी, एलॉय व्हील से टकराकर बड़ा रेल हादसा होने से टला था, रोरावर थाना इलाके के तालसपुर गांव के निकट का मामला।

जालौन – डीएम ने किया गौशालाओं का निरीक्षण, गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए निर्देश,हरा चारा की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए -डीएम ,गौशाला में पानी की पर्याप्त उपलब्धता मिली , प्राथमिकता से छायादार फलदार पौधा लगाए-डीएम, डीएम ने माधौगढ़ और रामपुरा में किया निरीक्षण।

उन्नाव- रुपयों के लेनदेन में हिस्ट्रीशीटर ने युवक को पीटा, हिस्ट्रीशीटर ने युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान,दहशत फैलाने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग की ,बेटे को बचाने के लिए दौडी मां पर झोंका फायर , मौके से हिस्ट्रीशीटर फरार, पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली उन्नाव के मोहल्ला कल्याणी का मामला।

रायबरेली- पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की लापरवाही, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन में अव्यवस्थाओं का अम्बार,पानी की किल्लत, गंदगी से अभ्यर्थी परेशान ,अभ्यर्थी बस स्टॉप में जमीन पर काट रहे रात ,जिला प्रशासन के दावों की अभ्यर्थियों ने खोली पोल ,कल दो पालियों में होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा , रायबरेली में कुल 11 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा।

फतेहपुर- 2 ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत , हादसे में दोनों ट्रकों के उड़े परखच्चे ,हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल , गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे की घटना।

इटावा- छात्रा के साथ अश्लील कमेंट करना युवकों को पड़ा भारी, दो युवकों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर की कार्रवाई ,7 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में , लुधपुरा की घटना का वीडियो हुआ था वायरल।

इटावा- महिला पुलिस कर्मी के घर में घुसा अजगर,महिला पुलिसकर्मी ने सर्पमित्र को सूचना पर बुलाया ,सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने अजगर का किया रेस्क्यू , थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोती झील कॉलोनी का मामला।

श्रावस्ती- अवैध चरस रखने के आरोप में युवक को 5 साल सजा, अदालत ने 50 हज़ार का जुर्माना भी लगाया, भिनगा पुलिस ने 500 ग्राम अवैध चरस किया था बरामद, बलरामपुर का रहने वाला है आरोपी रिजवान।

मऊ- रामा फ्लेक्स सहित कई बिल्डिंग होगी सील, बिना नक्शे के अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार ने दी जानकारी, गाजीपुर तिराहे पर गली में बनाई गई बिल्डिंग।

मेरठ- घर में सो रही महिला पर दरांती से हमला, गांव के ही युवक ने महिला पर किया हमला, दरांती के हमले से महिला हुई घायल, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, थाना किठौर के गांव गेसुपुर सुमाली की घटना।

दिल्ली- सुनीता विलियम्स के सामने अंतरिक्ष में नई मुसीबत, स्पेस स्टेशन में विलियम्स की आंखों में समस्या,2 महीने से ज्यादा समय से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी ,सहयोगी कमांडर बैरी विल्मोर के साथ गई थी विलियम्स ,जून में बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में गई थी , दोनों को एक सप्ताह बिताकर धरती पर वापस आना था,स्टारलाइनर में खराबी के चलते वापसी में देरी हो रही है ,वापसी के लिए क्रू डैगन मिशन का इस्तेमाल की योजना ,क्रू ड्रैगन मिशन सितंबर 2024 के लिए निर्धारित है , इसके फरवरी 2025 में पृथ्वी पर वापस की उम्मीद है।

दिल्ली- कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल, कल शाम 3 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सुबह 11 बजे होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, जम्मू-कश्मीर के प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा।

कोलकाता- कोलकाता रेप, मर्डर केस में हाईकोर्ट का आदेश, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट,पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी , 5 अन्य आरोपियों का भी लाई-डिटेक्टर परीक्षण होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!