अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-यूपी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन, सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित, 1853 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किए जा रहे, अपराधिक व्यक्तियों के 487 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए, 4280 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा भी कराए गए, पुलिस ने 6891 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 6930 कारतूस पकड़े, 2853.5 किलोग्राम विस्फोटक व 368 बम बरामद किए, अवैध शस्त्र बनाने वाले 134 केन्द्रों को सीज किया गया।
लखनऊ-पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान कल, कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों पर रवाना की जा रही हैं, पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात हुई, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में कल होगा मतदान, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग, यूपी की 8 समेत देशभर की 102 सीटों पर कल वोटिंग, पहले चरण में देशभर में 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं, 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व CM, एक पूर्व गवर्नर मैदान में।
लखनऊ-सिरफिरे युवक ने अपने ही घर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला, आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया, गोमती नगर के विशाल खंड का मामला।
लखनऊ-सरकारी अस्पताल में मोबाइल चोरों का आतंक, वार्ड में भर्ती मरीज़ का चोर ने उड़ाया मोबाइल, चोरी की घटना अस्पताल में लगे CCTV में कैद, महानगर के भाऊराव सिविल अस्पताल का मामला।
जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी कल से बागपत इलाके में प्रचार करने निकलेंगी। चारु की शक्ति रथ यात्रा 19 अप्रैल से सिवालखास से शुरू होगी।
बुलंदशहर-दबंग ने धारदार हथियार से युवक पर किया हमला, मामूली कहासुनी में दबंग ने युवक को किया लहूलुहान, आरोपी मौके से हुआ फरार, घायल अस्पताल में भर्ती, पीड़ित की सूचना पर मामले की जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट का मामला।
झांसी-2 अनियंत्रित ट्रकों की आपस में भिड़ंत, चालक और एक मासूम ड्राइवर की केबिन में फंसा, मोठ थाने के झांसी कानपुर मार्ग का मामला।
लखनऊ-IPL मैच का टिकट ब्लैक कर रहा शातिर अरेस्ट, कल के मैच का टिकट ब्लैक कर रहा आरोपी, सप्रू मार्ग से महाराष्ट्र निवासी की हुई गिरफ्तारी।
कन्नौज -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कन्नौज दौरा कल, कल दोपहर 1.10 बजे बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचेंगे पाठक, बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टीCM.
सहारनपुर -पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को किया अरेस्ट, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस बरामद, बिहारीगढ़ पुलिस, सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई।
वाराणसी-वाराणसी के होटल के किचन में लगी आग, आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल, होटल से कर्मचारी, लोगों ने भागकर बचाई जान , वाराणसी के औरंगाबाद क्षेत्र का मामला।
हरदोई -खेत गई युवती से युवक ने की छेड़छाड़, शोर मचाने पर मारपीट के साथ दी धमकी, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सिद्धार्थनगर-अज्ञात कारणों से दर्जनों गांवों में लगी आग, आग के चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, करीब 6 लोग आग की चपेट में आकर झुलसे, CHC तिलौली में झुलसे लोगों का चल रहा इलाज, गांव में अफरा तफरी,आग बुझाने में जुटे ग्रामीण, रमवापुर दुबे गांव समेत दर्जनों गांव में लगी आग।
प्रयागराज-कई जिलों में गैंगस्टर में दर्ज FIR रद्द, जालौन के एक मामले में हाई कोर्ट नाराज, गैंगस्टर अधिनियम में कार्रवाई नियमानुकूल नहीं-HC, नियमों की अनदेखी कर गैंग चार्ट का अनुमोदन, नियमानुसार गैंग चार्ट तैयार न होने से FIR रद्द, यूपी के सभी जिलों के लिए दिशा निर्देश जारी, कुशीनगर में गैंगस्टर में दर्ज FIR रद्द की, मुरादाबाद में गैंगस्टर में दर्ज FIR पर स्टे लगाया।
बहराइच -बहराइच में भीषण आग का तांडव जारी, 2 मवेशी जिंदा जले,5 साल का बच्चा झुलसा, आग से 20 फूस के मकान जलकर राख, थाना रानीपुर के कुट्टी बाजार का मामला।
हापुड़-हापुड़ में पानी की टंकी का फटा पाइप, पाइप फटने से नगर पालिका जल मग्न, पालिका में घंटों बहा लाखों लीटर पानी, पानी की पाइप फटने का वीडियो वायरल, हापुड़ की नगर पालिका का मामला।
कानपुर-पुलिस ने 28 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 4,78,000 रुपए भी पुलिस ने किए बरामद, दो चार पहिया,आठ दो पहिया वाहन बरामद, जुआरियों के पास से 30 मोबाइल बरामद, कांति टावर होटल में चल रहा था जुआ।
महोबा -बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये 2 मजदूर, 1 मजदूर की मौके पर मौत, दूसरे की हालत नाजुक, लोडर पर सरिया रखते समय हादसे के शिकार हुए मजदूर, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे की घटना।
कानपुर-किसानों की 300 बीघा गेहूं की फसल जलने का मामला, पीड़ित किसानों को सांत्वना देने पहुंची MLA सरोज कुरील, किसानों को हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया, घाटमपुर के कई गांवों के दर्जनों किसानों को हुआ नुकसान।
दिल्ली-आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने अरेस्ट किया, वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया, पीएमएलए के तहत विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार हुए, 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया, वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध नियुक्ति करने का आरोप, SC के आदेश पर अमानतुल्लाह हुए थे ED के सामने पेश।
गोंडा -गोंडा चेयरमैन उज्मा राशिद की बढ़ी मुश्किलें , 17 साल बाद गोंडा में फिर से लौटा प्रशासक राज , नगर पालिका की कमान अब से प्रशासक के हाथ, जेल जाने के बाद चेयरमैन के सारे अधिकार सीज , डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को बनाया प्रशासक, शत्रुसंपत्ति को अपनी प्रॉपर्टी बनाना पड़ा महंगा, किराएदार से शत्रु संपत्ति की बनी मालकिन, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान , डीएम से रिपोर्ट मांगने के बाद हुई बड़ी कार्रवाई।
प्रयागराज-माफिया अतीक के वकील खान सौलत को बड़ा झटका, 26 साल पुराने मामले में खान सौलत का बना वारंट, अशोक साहू हत्याकांड में खान सौलत का बना वारंट, अतीक के भाई अशरफ पर साजिश का आरोप था, खान सौलत हनीफ भी अशोक साहू हत्याकांड में आरोपी, खान सौलत का धारा 309 के तहत वारंट बनवाया गया, खान सौलत हनीफ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा, उमेश पाल अपहरण मामले में हुई थी उम्रकैद की सजा।
प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अफजाल अंसारी की याचिका पर कल होगी सुनवाई, 4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई, गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने अफजाल को सुनाई है सजा
सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए निर्देश दिए , सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया , HC से राहत मिलने पर ही अफजाल लड़ पाएंगे चुनाव, अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा के प्रत्याशी हैं।
प्रतापगढ़-किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , घर में लटकता मिला किशोरी का शव , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लालगंज को मोठिन में किशोरी ने लगाई फांसी।
फतेहपुर -किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस मौके में कर रही घटना की जांच , चांदपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा का मामला।
दिल्ली-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, हमें 2014 में एक भ्रष्ट शासन मिला था-ठाकुर, ‘2014 में देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी’, ‘2014 में दुनिया में भारत का नाम गिर रहा था’, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास- ठाकुर, भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना-ठाकुर, करोड़ों गरीबों को पक्के मकान,शौचालय मिले-ठाकुर, ‘पीएम मोदी ने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया’, देश में निरंतरता और स्थिरता बहुत जरूरी-ठाकुर
बीजेपी 400 पार के लिए लड़ रही है- ठाकुर, कांग्रेस 40 सीट के लिए संघर्ष कर रही है-ठाकुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |