उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब गोविंद मौर्य के रवैए से वकील हुए नाराज
एसडीएम बीजेपी मुर्दाबाद गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे हैं वकील।
उपजिलाधिकारी के रवैए से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट पर जड़ा ताला।
वकीलों की भारी भीड़ देखकर फरियादी हो रहे हैं मुख्य फाटक से वापस।
तहसील आने वाले फरियादियों में असमंजस का माहौल।
एसडीएम विरोधी नारों से गूंज उठा बीकेटी तहसील।
जल्द ही शासनादेश पर नियुक्त किए गए हैं उपजिलाधिकारी गोविंद मौर्या।
वहीं उप जिला अधिकारी का कहना है वकीलों ने की बदतमीजी।
अनिल द्विवेदी नामक वकील ने फिल्मी अंदाज में की चैंबर में एंट्री।
मैंने आपत्ति जताई उसी के विरोध में कर रहे हैं वकील प्रदर्शन: उपजिलाधिकारी
फिलहाल मुख्य फाटक पर अफरातफरी की स्थिति।